Constable Leave Application : शादी की उम्र भी निकल रही… सिपाही का लिखा पत्र जमकर हुआ वायरल, पत्र देखकर लोगों को आ रही है हंसी

Photo of author

By Jyoti Mishra

Constable Leave Application

Constable Leave Application : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के एक सिपाही का आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिपाही की छुट्टी के लिए आवेदन का यह लेटर देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। सिपाही ने अपने उच्च अधिकारियों से अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगी है। फिलहाल सीईओ के द्वारा सिपाही की छुट्टी को मान लिया गया है और उन्हें 5 दिनों की छुट्टी दे दी गई है।

New WAP

फर्रुखाबाद में तैनात सिपाही राघव चतुर्वेदी पुलिस विभाग में 3 सालों से नौकरी कर रहे हैं। अभी के समय में वह कादरी गेट थाने में ड्यूटी दे रहे हैं। राघव चतुर्वेदी की शादी नहीं हुई है। उनके घर वालों ने उनके लिए लड़की देखी हुई है। घर वालों ने लड़की देख कर राघव चतुर्वेदी को छुट्टी पर बुलाया है।

उत्तरप्रदेश के Constable Leave Application वायरल

इसके लिए राघव चतुर्वेदी ने अपने अधिकारियों को एक छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखा है। प्रार्थना पत्र में राघव ने लिखा है कि, “सादर अवगत कराना है कि प्रार्थी के पिता ने दूरसंचार के माध्यम से अवगत किया है कि वह प्रार्थी के लिए कन्या देखने जा रहे हैं।

प्रार्थी का पुलिस में 3 साल पहले नौकरी लगा है और अभी तक विवाह नहीं हुआ है। महोदय पुलिस के लड़कों के लिए शादी के रिश्ते नहीं के बराबर आ रहे हैं और बड़ी मुश्किल से मेरे लिए एक अच्छा रिश्ता आया है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे 5 दिन की छुट्टी दी जाए, महोदय की बड़ी कृपा होगी।

New WAP

यह भी पढ़ें : जानिए किस प्रदेश में सबसे ज्यादा मिलती है प्राइमरी टीचर्स को सैलरी, UP, MP, DELHI, BIHAR में क्या है चयन की प्रक्रिया

राघव की इस चिट्ठी को देखकर को सीईओ ने प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर लिया है और उन्हें 5 दिन की छुट्टी दे दी गयी है। सिपाही राघव को 5 दिन की अवकाश प्रदान किया गया है और छुट्टी मिलने के बाद वह अपने घर चले गए हैं। इस मामले में सीईओ का कहना है कि राघव ने विवाह के लिए छुट्टी मांगी है इसलिए उनको छुट्टी दिया जाना अति आवश्यक है।

google news follow button