Bollywood Movies Interval : थिएटर में फिल्म दिखाते समय क्यों होता है interval, इसकी असली वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Follow Us
Share on

Bollywood Movies Interval : जब भी हम 3 घंटे की फिल्म बड़े पर्दे पर देखने जाते हैं तो इसके बीच में इंटरवल होता है। अक्सर आपने इंटरवल देखा होगा लेकिन आपको यह बात समझने में परेशानी होती होगी कि इंटरवल का मतलब क्या होता है। इंटरवल का मतलब इंटरमिनेशन भी होता है।

New WAP

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि थिएटर में जब भी इंटरवल होता है लोग पॉपकॉर्न खाने के लिए चले जाते हैं और साथ ही कोल्ड ड्रिंक भी पीते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि इंटरवल केवल पॉपकॉर्न खाने के लिए ही होता है लेकिन क्या आपको पता है इसका मतलब कुछ और ही होता है।

हॉलीवुड फिल्मों में नहीं होता है इंटरवल

सबसे पहले बता दे की इंटरवल का कॉन्सेप्ट केवल बॉलीवुड फिल्मों में है हॉलीवुड में इंटरवल नहीं होता है।हॉलीवुड फिल्मों में इंटरवल इसलिए नहीं होता क्योंकि यह फिल्में 3 एक्ट्रेस स्ट्रक्चर को ध्यान में रखकर यह लिखी जाती है इसमें एक्ट को पहले ही किरदार को स्थापित किया जाता है।

New WAP

ब्रेक लेने के लिए जरूरी है

यही वजह है कि यहां पर ब्रेक लेने की जरूरत नहीं पड़ती है। सबसे बड़ी बातें हॉलीवुड फिल्में ज्यादा लंबी नहीं होती है यह 100 मिनट की फिल्म होती है इसलिए दर्शन बिना ब्रेक इसे देख लेते हैं।

भारतीय फिल्मों में क्यों लिया जाता है ब्रेक

अब बारी आती है भारतीय फिल्मों की जी हां भारतीय फिल्मों में इंटरवल की जरूरत क्यों पड़ती है? पहली बात बॉलीवुड की फिल्में हॉलीवुड की तुलना में काफी बड़ी होती है इस वजह से डेढ़ घंटे के पाठ में डिवाइड किया जाता है ताकि दर्शक थोड़ा रिलैक्स है।

यह भी पढ़ें : Chandrayan 3 के लैंडिंग की खबर पर Ranveer Singh ने दिया ऐसा रिएक्शन, पूरे देश में मच गया हंगामा, हैरान हुए लोग

इंटरवल के दौरान रेल्स को बदल जाता है क्योंकि हम वन फिल्में दो रील में बनती है। ऐसे में जैसे ही ब्रेक होता है उसमें रेल को बदल दिया जाता है। इसके साथ ही मूवी थिएटर वालों को भी इससे फायदा होता है क्योंकि खाने पीने की ढेर सारी चीज है इस दौरान बिक जाती है।


Share on