Reliance Jio Discontinue Plan : Jio ने फिर दिखाया रंग, dominos पिज्जा से भी सस्ता प्लान किया बंद ग्राहकों को कराने होंगे महंगे रिचार्ज

Photo of author

By Jyoti Mishra

Reliance Jio Discontinue Plan

Reliance Jio Discontinue Plan : Jio users के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के जाने-माने टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने अपनी मंथली डाटा रिचार्ज प्लान में कुछ उलट फेर फिर किया है। सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार 119 रुपए वाले प्लान को हटा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार सर्विस प्रोवाइडर ने सभी टेलीकॉम सर्कुलर से अपना सबसे सस्ता एक सोने वाला प्लान को बंद किया है।

New WAP

इस प्लान के बंद होने से Jio User

जिओ केक वेबसाइट और माइजियो ऐप पर दिए गए जानकारी के अनुसार अब यह प्लान दोनों जगह से हटा दिया गया है। यह बहुत ही सस्ता प्लान था जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे थे। जिओ का यह ऑफर बंद करने से ग्राहकों को झटका लगा है क्योंकि ग्राहकों के लिए यह बेहद ही अच्छा प्लान था। इसके बंद होने से अब ग्राहकों को काफी धक्का लगा है क्योंकि यह प्लानिंग सभी लोग लाभ उठाते थे।

जानिए क्या थे 119 रुपए Plan में फायदे

  • 119 रुपए वाले रिलायंस जिओ के द्वारा एक प्लांस पेश किया जाता था जो बेहद सस्ता प्लान था।
  • इस प्लान में प्रतिदिन डेढ़ जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलता था।
  • इस प्लान के साथ सब्सक्राइबर्स को रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती थी और 14 दिन की अवधि के लिए यह बेड था।
  • ऐसा लग रहा था कि कंपनी में प्रति यूजर और राजस्व को बढ़ाने के चक्कर में 119 वाले।
  • जिओ लेकर आया है नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के लिए नया प्रीपेड प्लान।
  • रिलायंस जिओ ने हाल ही में प्रीपेड यूजर्स को दो नए डाटा प्लान पेश किया।
  • इस डाटा प्लान की मुख्य स्पेसिफिकेशन नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन का समावेश है हालांकि नेट पर सब्सक्रिप्शन पहले से कुछ जिओ पोस्टपेड और जिओ फाइबर प्लान के साथ भी उपलब्ध था।

यह भी पढ़ें : Digital Personal Data कानून के आते ही Truecaller को लगा झटका, जाने क्या है डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटक्शन कानून?

New WAP

  • यह पहली बार है जब प्रीपेड प्लान के साथ ऐसी सब्सक्रिप्शन की पेश किया जा रहे थे।
  • यह दो प्रीपेड विकल्पों के कीमत में पेश होता है पहले 1099 और दूसरा 1499।जिओ का यह प्लान भी बेहद अच्छा है और इसमें भी कई तरह के ऑफर्स ग्राहकों को दिए जाते हैं।

google news follow button