Rakshabandhan के त्यौहार में अब मात्र एक सप्ताह का समय बचा है ऐसे में सभी लोग अपनी बहनों को यूनीक गिफ्ट देना चाहते हैं। लोग चाहते हैं अपनी बहन को ऐसा गिफ्ट दे जो पूरी जिंदगी चले और साथ ही उन्हें परेशानियों से भी दूर रखें। आप अगर गिफ्ट खरीदने को लेकर असमंजस में है तो हम आपकी परेशानी दूर कर देंगे जी हां आज हम आपके बेहतरीन गिफ्ट के बारे में बताएंगे।
Rakshabandhan पर दे बहन को गिफ्ट
आप अपनी बहन को बेहतरीन माइलेज वाली यह कर गिफ्ट कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए आपको बजट की कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है। यह आपकी बहन के लिए बेहद सुरक्षित रहेगी और इसमें आपको ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा। मारुति सुजुकी की यह कर बेहद ही।
Express Your Unique Style on the Streets with Maruti Suzuki Celerio! Grab Incredible Savings of up to Rs. 56,000/-* with ZERO Down payment* at Shivam Autozone. Catch the Hottest Deals Now! 🚗💨
To Book All-New Maruti Suzuki Celerio Online, Click: https://t.co/mkIgf3VgO5
Give us… pic.twitter.com/dihaPw8OYR— Shivam Autozone (@ShivamAutozone) August 11, 2023
जानिए कितना माइलेज देती है कार
सिलेरियो का इंजन पेट्रोल में 67 bhp की पावर जेनरेट करता है। बता दे कि इसका मैक्सिमम टॉर्क 89 nm है ।वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो 36 किलोमीटर प्रति किलो का यह माइलेज देगी हालांकि सीएनजी पर कर की पावर कुछ काम हो जाती।सीएनजी वाली भी आपके लिए।
जानिए इस कार के शानदार फीचर्स
बात अगर इसके फीचर्स की करें तो इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप सिस्टम, पैसिव किंडलिश एंट्री और मैनुअल ऐसी जैसी सुविधाएं मिलने वाली है। सेफ्टी के लिए इसमें आपको ड्यूल फ्रंट और बैग हल हॉल एसिस्ट एब के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे.
जानिए कैसे होगा इस कर का फाइनेंस
सेलेरियो की एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 5 लाख से लेकर 7 लख रुपए तक है। आप अगर इसे ऑन रोड कीमत पर खरीदने हैं तो इसकी कीमत 590000316 रुपए हो जाएगी। आप चाहे तो ₹9000 देकर इसे घर ला सकते हैं और 7 साल में लोन भर सकते हैं।