Zurich Diamond League : सिर्फ 15 सेमी से इतिहास रचने से चुके नीरज चोपड़ा, सिल्वर से संतोष कर बोले दिल छू लेने वाली बात

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Zurich Diamond League

Zurich Diamond League : वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को सुबह ज्यूरिक में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता में काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें दूसरा स्थान मिला है। नीरज चोपड़ा जिन्होंने कुछ समय पहले ही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था वह अपने डायमंड लीग के ख़िताब को डिफेंड करने में असफल हो गए हैं।

New WAP

Zurich Diamond League में Jakub Vadlejch ने जीता गोल्ड 

इस बार नीरज चोपड़ा चेक गणराज्य के Jakub Vadlejch ने उनसे मात्र 15 सेंटीमीटर दूर भाला फेंक और गोल्ड मेडल जीता। Jakub Vadlejch ने 85.86 मी का बेस्ट थ्रू के साथ गोल्ड मेडल हासिल कर लिया वहीं जर्मनी के जूलियन बेवर 85.04 सर्वश्रेष्ठ थ्रू के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

सिल्वर मेडल जीत कर नीरज चोपड़ा को करना पड़ा संतोष

सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है इसलिए मैंने ज्यादा जोर नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि केवल कुछ सेंटीमीटर से में दूर रह गया लेकिन मैं जानता हूं हमें खेल में परिणाम को स्वीकार करना ही होगा।

Also Read: हॉलीवुड फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं गोल्डबॉय Neeraj Chopra, टीजर में दिखा फौलादी अंदाज

New WAP

सिल्वर जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कही बड़ी बात 

नीरज चोपड़ा ने इवेंट की शुरुआत 80.89 मीटर के थ्रू के साथ शुरू किया था। लिथुआनिया के Matuservices की ने 81.62 मीटर के थ्रू के साथ बढ़त बना ली। इसका नतीजा यह हुआ कि नीरज चोपड़ा पांचवें नंबर पर खिसक के रह गए। चौथे प्रयास में चेक गणराज्य के जैकब ने 85.86 मीटर के थ्रो के साथ बढ़त बनाई। गेम के अंत में नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

google news follow button