Jio Bharat Phone : जिओ लेकर आया है 999 वाला शानदार फोन, 1000mAh बैटरी सहित मिल रहे हैं जबरदस्त फीचर्स, देखे डिटेल्स

Photo of author

By Jyoti Mishra

Jio Bharat Phone

Jio Bharat Phone : रिलायंस जिओ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और कंपनी ने हाल ही में एक 4G फोन पेश किया है। कंपनी देश को 2G मुक्त करना चाहता है इसलिए कंपनी अब 4G फोन लेकर आया है। कंपनी का कहना है कि देश के 250 मिलियन लोगों तक 4G फोन पहुंचना हमारा लक्ष्य है अगर आप इस फोन को खरीदने चाहते हैं तो ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

New WAP

Jio Bharat Phone में मिलेगें तगड़े फीचर्स

जिओ के शानदार फोन में शानदार फीचर्स भी मिल रहे हैं जो कि आपको पहली नजर में पसंद आएंगे। इसमें आपको 1000mAh की बैटरी भी मिल रही है साथ ही साथ अन्य फीचर्स भी मिल रहे हैं। इस फोन में आपको 0.3 मेगापिक्सल कैरियर कैमरा मिलेगा। सिंगल चार्ज पर बैटरी की लाइफ 24 घंटे तक रहेगी और दावा किया गया है कि फोन में 23 तरह का लैंग्वेज भी है।

बात अगर इसकिफायती फोन के फीचर्स की करें तो इसमें जिओ टीवी जिओ सिनेमा और जिओ म्यूजिक फ्री लोड आता है। इस फोन में जिओ के द्वारा जिओ प्लान भी पेश किया गया है। 123 रुपए में आप एक महीने तक का रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें हाई स्पीड क्वालिटी डाटा भी आपको मिलेगा।

Also Read: आखिरकार खत्म हो गया इंतजार, इस दिन Apple Event में लांच हो रहा है iPhone 15 Series मिलेगा iOS 17 भी

New WAP

बेहद ही शानदार है  Jio Bharat Phone का डिजाइन

सबसे बड़ी बात है कि जिओ भारत फोन को घरेलू फोन मेकर कंपनी कार्बन मोबाइल के द्वारा बनाया गया है। जिओ भारत फिजिकल कीबोर्ड और क्लासिक ब्लैक कलर के साथ आएगा और इस फोन में आपको 3.5MM और जिओ जैक टॉर्च एफएम रेडियो और माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट भी मिलेगा।

google news follow button

Leave a Comment