Aishwarya Calms Angry Abhishek Bachchan : जब भी गुस्से में घर आते हैं अभिषेक बच्चन तो पति को शांत कराने के लिए यह तकनीक अपनाती है ऐश्वर्या

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Aishwarya Calms Angry Abhishek Bachchan

Aishwarya Calms Angry Abhishek Bachchan : अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को बॉलीवुड की सबसे मशहूर कपल के रूप में देखा जाता है। शादी के सालों बाद भी दोनों के बीच काफी प्यार देखने को मिलता है। लेकिन कई बार यह कपल यूजर्स के निशाने पर आ जाते हैं। कई बार यूजर्स ने ऐश्वर्या राय को ताने मारे हैं।

New WAP

वहीं कई बार अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर भी यूजर्स से भिड़ जाते हैं। फिलहाल अपनी फिल्म घूमर को लेकर अभिषेक बच्चन सुर्खियों में बने हुए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वह गुस्से में घर जाते हैं तो कैसे उनकी पत्नी उन्हें शांत करती है।

पत्नी की जमकर तारीफ करते हैं अभिषेक बच्चन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

अक्सर ऐसा देखा गया है कि अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हैं। कुछ समय पहले राजसमंद के पॉडकास्ट शो में उन्होंने जमकर अपनी पत्नी की तारीफ की और कहा कि किस तरह ऐश्वर्या के आने से उनके जिंदगी में सुधार हुई है।

गुस्से में घर आए पति को इस तरह शांत कराती है ऐश्वर्या

अभिषेक बच्चन उसे वक्त को याद किया जब कोरोना कल में वह और पूरा परिवार कोविद के चपेट में आया था और महीने भर अस्पताल रहा। अभिषेक ने बताया कि उसे समय ऐश्वर्या ने उनसे क्या कहा था। उसे समय ऐश्वर्या राय अमिताभ बच्चन और आराध्या तीनों कोरोना के चपेट में आए थे और अस्पताल में भर्ती हुए। सबसे लास्ट में अभिषेक डिस्चार्ज हुए।

New WAP

यह भी पढ़ें : गोवा में इन जगहों पर चिल करते है आपके चहेते बॉलीवुड सितारें, सुकून के लिए बनाया ग्लास हाउस और आलीशान विला

घर लौटने के बाद यह बोलि ऐश्वर्या रॉय

एक्टर ने कहा कि जब वह घर पहुंचे थे ऐश्वर्या ने कहा ” तुम जानते हो हम सब कितने लकी है कि हम सब अभी भी हैं। बहुत सारा परिवार कोविद की वजह से तहस-नहस हो गया हम कुछ किस्मत है अब इसे जरूरी और क्या होगा।

google news follow button