Gadar 2 Movie Craze : पिता के सपने को पूरा करने के लिए बेटे ने फ्री में पूरे गांव वालों को दिखाई Gadar 2, बुक किया पूरा थिएटर

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Gadar 2 Movie Craze

Gadar 2 Movie Craze : गदर 2 मूवी का क्रेज देखने को मिल रहा है।यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई है और अभी भी यह फिल्म हाउसफुल चल रही है। उत्तर प्रदेश में इस फिल्म का क्रेडिट तरह देखने को मिला कि एक बेटे ने पूरे थिएटर को ही बुक कर लिया। पूरा थिएटर बुक करने के बाद पूरे गांव वालों को ट्रैक्टर पर बिठा के एक युवक ले गया और सबको फ्री में गदर फिल्म दिखाएं। युवक ने ₹60000 में पूरा थिएटर बुक किया था।

New WAP

सनी देओल के बहुत बड़े फैन थे पिता

युवक के पिता सनी देओल के बहुत बड़े फैन थे। पूरे गांव को ग़दर फिल्म फ्री में दिखाने वाली युवक का नाम धर्मेंद्र है जो कि उज्जैन जिला के घटिया तहसील के बकानिया गांव का रहने वाला है। युवक के पिता ने जब से पहली बार गदर फिल्म देखी थी वह सनी देओल के गेट अप में रहने लगे थे। सिर्फ इतना है कि नहीं वह रोजाना किसी को पकड़ के गदर फिल्म देखने चले जाते थे।

इतना ही नहीं फिल्म थिएटर से निकल गई तो एक वीसीआर और टीवी लेकर गांव के मंदिर में लगाकर पूरे गांव को गदर फिल्म दिखाया था। रोज गांव के मंदिर पर गदर फिल्म चलाई जाती थी और उनके पिता के गदर फिल्म को लेकर दीवानगी देखते हुए गांव के लोग उन्हें गदर सेठ कहते थे।

गदर 2 देखना था उनकी अंतिम इच्छा

जब उसके पिता को गदर2 फिल्म के बारे में पता चली तब उन्होंने कहा कि पूरे गांव वालों को गदर2 फिल्म दिखाने ले जाऊंगा।सबको फ्री में गदर फिल्म दिखाऊंगा लेकिन गदर 2 फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनके पिता का देहांत हो गया। पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने पूरे गांव वालों को फ्री में गदर फिल्म दिखाए।

New WAP

यह भी पढ़ें : कबाड़ से शख्स ने बना दी छह पहियों वाली गाड़ी देखकर लोगों के उड़े होश, लोगो ने कहा-Modern donkey…

बारात की तरह ट्रैक्टर लेकर पहुंचे गदर 2 देखने

धर्मेंद्र ने अपने पिता की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए पूरा थिएटर बुक कर लिया तो वही गांव वालों में भी गदर2 फिल्म का क्रेज इस कदर नजर आया कि वह बरात की तरह फिल्म देखने के लिए पहुंचे।आगे डीजे पीछे ट्रैक्टर बाइक का काफिला और गदर के गानों पर झूमते हुए लोग फिल्म देखने गए थे। ग़दर 2 देखने के बाद गांव की कुछ लोग धर्मेंद्र के पिता लक्ष्मी नारायण गदर सेठ को याद करके भाऊक हो गए।

google news follow button