Gold Price Today : दिवाली से पहले सोने चांदी के रेट में हुई बड़ी बढ़ोतरी, खरीदने जा रहे है पहले चेक कर ले सही भाव

Follow Us
Share on

Gold Price Today : त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में भारत सहित कई जगहों पर सोने चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 3 नवंबर को बाजार खुला तो सोने के रेट में तेजी देखने को मिली है। सोने के रेट में ₹100 प्रति ग्राम के हिसाब से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

New WAP

क्या है Gold Price Today में तेजी मंदी

बात अगर चांदी की करें तो चांदी के रेट में भी कुछ हाल देखने को मिल रही है। चांदी के रेट में प्रति किलो के हिसाब से ₹700 की बढ़ोतरी हुई है और आज चांदी की करंट कीमत 77700 रुपये है। चांदी की कीमत रोजाना घटता बढ़ता रहता है।

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 3 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये उछाल के बाद 56650 रुपये हो गई. वहीं 2 नवम्बर को इसका भाव 56550 था. जबकि 1 नवम्बर को इसकी कीमत 55850 रुपये थी.इसके पहले 31 अक्टूबर को इसका भाव 57350 रुपये था. वहीं 30 अक्टूबर को इसकी कीमत 57550 रुपये थी. इसके पहले 29 अक्टूबर को इसका भाव 56950 रुपये था.28 और 27 अक्टूबर को भी सोने की यही कीमत थी.

सोने के रेट में हुई बड़ी बढ़ोतरी

बात अगर 22 कैरेट के अलावा 24 कैरेट के 10 ग्राम शुद्ध सोने की की जाए तो शुक्रवार को इसकी कीमत मैं ₹110 के उछाल हुई और उसके बाद इसकी कीमत 60265 पर पहुंच गई थी। बात अगर वाराणसी की करें तो नितिन अग्रवाल नामक व्यापारी ने बताया कि अक्टूबर के महीने में सोने के रेट में गिरावट देखने को मिल रही थी लेकिन जब से नवंबर का महीना शुरू हुआ है सोने में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

New WAP

यह भी पढ़ें : दिवाली छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, वंदे भारत सहित इन ट्रेनों की मिली सौगात

₹700 महंगा हुआ चांदी

बात अगर चांदी की करें तो चांदी की कीमत में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलने लगा है। सोने की कीमत में ₹700 की बढ़ोतरी देखने को मिले इसके बाद इसकी कीमत 77700 रुपए तक पहुंच गई है।


Share on