Triumph Tiger 900 : ट्रायम्फ ने लांच की कार से ज्यादा पावरफुल बाइक, लॉन्ग ट्रिप और ऑफ-रोडिंग दोनों का मिलेगा मजा

Follow Us
Share on

Triumph Tiger 900 : ट्रायम्फ इंडिया के द्वारा भारत के बाजार में अपनी अपडेटेड Tiger 900 बाइक को लांच किया गया है। बता दे कि इस मोटरसाइकिल में केवल दो GT & rally Pro में इसको पेश किया गया है जिसकी कीमत 13.95 लाख और 15.95 लाख है। साल 2024 के फरवरी महीने से इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।

New WAP

Triumph Tiger 900 में होगा 888 सीसी का इंजन

साल 2023 में टाइगर 900 के तुलना में यह ज्यादा पावर जेनरेट करेगा और यह 9500 rpm पर 106 bhp की अधिकतम पावर और साथ ही 6850 rpm पर 90 nm का पिक टॉर्क आउटपुट देता है। 3NM की बढ़ोतरी इसके पावर में हुई है वही इंजन 24 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आएगा।

बात अगर बदलाव की करें तो इन दोनों मोटरसाइकिल की सीट की ऊंचाई इस बार बढ़ा दी गई है और साथ ही टाइगर GT कैसे की ऊंचाई अब 820 mm से लेकर 840 mm के बीच होगा जबकि टाइगर रैली प्रो की सीट की ऊंचाई 860 mm और 880 mm के बीच होने वाला है।

जानिए इसके ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन के बारे में

इन दोनों मोटरसाइकिल मर्जोच्ची के यूपीएसआइड डाउन फॉक्स का उसे करने वाली होगी। पीछे की तरफ एक मा सोक सस्पेंशन भी दिया गया है जिसमें मैन्युअल प्रीलोड और साथ री बाउंड एडजस्टमेंट मिलता है। बाइक के फ्रंट में आपको ट्विन 320 mm डिस्क और रियर में 255 mm डिस्क मिलता है।

New WAP

यह भी पढ़ें : जबरदस्त ऑफर्स के साथ खरीदें फ्रांस की SUV, बिना कोई डाउन पेमेंट ले जाये घर, फ्री मिलेगी एक्सटेंडेड वारंटी

आप इसके नाम से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह लोंग ट्रिप के लिए तैयार किया गया है। इस बाइक में एलॉय व्हील लगाया गया है वही रैली प्रो में स्पोक रिम्स दिया गया है जो कि ज्यादा टिकाऊ होगा। और साथ ही यह ऑफ रोडिंग करते समय काफी तेज गति से चलेगा।


Share on