Blackberry Discontinued : इस वजह से भारत में लुप्त हो गई iPhone को टक्कर देने वाली BlackBerry, एक गलती से खत्म हो गया सबकुछ

Follow Us
Share on

Blackberry Discontinued : ब्लैकबेरी एक समय में काफी बिकने वाला स्मार्टफोन था। सालों पहले इसे 50 मिलियन से अधिक यूनिट बेचने वाले स्मार्टफोन किंग के रूप में जाना जाता था। यह कनाडा टेलीकॉम कंपनी थी जो मूल रूप से रिसर्च इन मोशन थी और इसके काफी सारे ग्राहक भारत में थे।

New WAP

कुछ समय पहले ब्लैकबेरी मोबाइल फोन चलाने वाले लोगों को अमीर समझा जाता था। ब्लैकबेरी अमेरिका में 43 और ग्लोबल स्तर पर 20 स्मार्टफोन बाजार को एक समय में कंट्रोल करती थी लेकिन अब कंपनी स्मार्टफोन नहीं बनती है।

जनवरी 2022 से इस कंपनी ने मोबाइल फोन बनाना बंद कर दिया। तो आईए जानते हैं आखिर कहां गायब हो गई यह कंपनी…….

जानिए कैसे हुई Blackberry Discontinued

1984 में रिसर्च इन मोतियों के रूप में ब्लैकबेरी की शुरुआत की गई जो की मॉडेम और पेजर के निर्माण की विशेषता रखती थी। मोबाइल एप्लीकेशन बढ़ रहे हैं और ऐसे में RIM के द्वारा ऐसे फोन जारी किए गए हैं जिसमें पेजर बड़ी स्क्रीन और साथ ही QWERTY कीबोर्ड भी देता था। इस डिवाइस के मदद से ईमेल भी भेजा जा सकता था और उसे समय बहुत ही बेहतर सुविधा मिल रही थी। यही वजह थी कि ब्लैकबेरी फेमस कंपनी बन गई।

New WAP

एडवांस्ड फीचर्स के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन था ब्लैकबेरी

1990 के दशक में जब इंटरनेट सस्ता और सभी के लिए उपलब्ध नहीं हुआ करता था उसे समय ब्लैकबेरी बड़ी स्क्रीन और साथ ही Qwerty कीबोर्ड वाले स्मार्टफोन पेश करता था। यह स्मार्टफोन बिजनेस क्लास के यूजर्स के लिए काफी अच्छा था जो ईमेल का जवाब देने के लिए अपने फोन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते थे। ब्लैकबेरी के द्वारा मैसेंजर भी पेश किया जाता था।

आधे से ज्यादा अमेरिका के मार्केट पर ब्लैकबेरी करता था राज

एक समय में ब्लैकबेरी याद से ज्यादा अमेरिका पर राज करता था। ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन अन्य कंपनियों के तुलना में काफी बेहतर हुआ करते थे। उसे समय सैमसंग और नोकिया शानदार फोन पेश कर रहे थे और सॉफ्टवेयर संबंधी बदलाव नहीं कर सकते थे। एक समय था जब ब्लैकबेरी के पास अमेरिका के 50% और ग्लोबल सेल फोन के मार्केट का 20% हिस्सेदारी था। इसका मुख्य वजह था ब्लैकबेरी में मैसेंजर का मिलन।

iPhone आने के बाद पूरी तरह से बदल गई बात

साल 2007 में एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने जब पहली बार आईफोन पेश किया उसे समय उसका सॉफ्टवेयर और डिजाइन ब्लैकबेरी से काफी अच्छा था। आईफोन का बड़ी स्क्रीन बेहतर यूजर इन्फोटेनमेंट और ब्लैकबेरी के तुलना में अच्छे सॉफ्टवेयर वाला था। एप्पल ने किया फोन केवल बिजनेस क्लास नहीं बल्कि सबके लिए जारी किया था।

एंड्रॉयड फोन की एंट्री के वजह से बिगड़ गया ब्लैकबेरी का खेल

आईफोन की शुरुआत की 1 साल बाद ही एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित पहले फोन बाजार में आ गया और यूजर्स ने इन्हें स्वीकार भी कर लिया। मोटरोला और सैमसंग जैसी कंपनियों के एंड्रॉयड फोन आने लगे और उसे समय आम यूजर्स के लिए कम कीमत पर स्मार्टफोन फीचर्स वाले स्मार्टफोन पेश किए गए। व्हाट्सएप के द्वारा ब्लैकबेरी मैसेंजर का जगह ले लिया गया ऐसे में यूजर्स के पास ब्लैकबेरी फोन खरीदने का कोई कारण नहीं बचा।

यह भी पढ़ें : व्हाट्सप्प यूजर्स के लिए सामने आई बड़ी खबर,24 अक्टूबर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप

जानिए क्यों बिक गई यह कंपनी

एक समय आया जब यह कंपनी फेल हो गई और कंपनी की हालत खराब हो गए। इसीलिए चीनी कंपनी टीसीएल ने ब्लैकबेरी स्मार्टफोन ब्रांड को खरीद लिया उसके बाद कंपनी ने साल 2018 में ब्लैकबेरी स्मार्टफोन और दो डिवाइस भी जारी किए लेकिन इसका कुछ नहीं हो पाया। 2019 से लोग ब्लैकबेरी के नए स्मार्टफोन आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया। फिर कंपनी ने लोगों को ईमेल भेज कर सूचित किया कि वह अपना सर्विस अब बंद कर रही है।


Share on