PVR INOX Pass : PVR INOX लेकर आया मूवी लवर्स के लिए सबसे सस्ता ऑफर, मात्र 699 में देख सकते हैं कोई भी 10 फिल्में

Follow Us
Share on

PVR INOX Pass : आपको अगर मल्टीप्लेक्स मैं फिल्म देखने का शौक है तो आपके लिए यह न्यूज़ बहुत ही काम की है। मल्टीप्लेक्स चेन में शामिल PVR INOX के द्वारा थिएटर में मूवी देखने वालों के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन पास पेश किया गया है। PVR INOX पासपोर्ट से एक महीने में आप 10 फिल्मों को मात्र 699 में देख सकते हैं। बता दे कि यह ऑफर सोमवार से गुरुवार तक ही लागू रहेगा।

New WAP

कैसे काम करेगा PVR INOX Pass

हालांकि इस पास में आपको IMAX, GOLD, LUXE & director’S cut जैसे प्रीमियम थिएटर का लाभ नहीं मिलेगा। PVE INOX के को सीईओ गौतम दत्ता ने जानकारी दिया कि कंपनी कस्टमर को फिल्म देखने के हाथों के बारे में अधिक जानने के लिए यह कैंपेन चला रही है। उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि पठान जवान सालार और लो कुछ बड़ी सिनेमा फिल्में है। इसके अलावा कुछ फिल्में ऐसी होती है जो वह देखना चाहते हैं लेकिन उनके लिए उन्हें इंतजार करना पड़ता है।

हमने उनसे पूछा कि आप हर सप्ताह फिल्म देखने क्यों नहीं आते हैं तो उन्होंने कहा कि यह काफी महंगा होता है। गौतम दत्ता ने कहा की फिल्म इंडस्ट्री के लिए इस तरह का ट्रेंड अच्छा नहीं है विशेष तौर मिड लेवल और कम बजट की फिल्मों के लिए।उन्होंने कहा कि कुछ बड़ी फिल्में बन रही है और कम बजट की फिल्में बाहर हो रही है। यही वजह थी कि हमें ऐसे प्रोडक्ट्स की जरूरत पड़ी जो लोगों को सिनेमा में वापस लेकर आए।

मात्र 699 में देख सकते हैं कोई भी 10 फिल्में

इस कदम से कम बजट की फिल्मों को काफी फायदा होगा क्योंकि हर सप्ताह 13 से 16 फिल्में रिलीज होती है। अभी कुछ समय पहले ही PVR INOX के द्वारा फूड और बेवरेज के प्राइस में 40% की कटौती की गई इसके अलावा सोमवार से गुरुवार तक 99 रुपए से शुरू होने वाले फूड कोंबो पेश किया गया।

New WAP

यह भी पढ़ें : जब एक्टर रजनीकांत को भिखारी समझ बैठी थी महिला, भीख में दिया था ₹10 तभी हुआ कुछ ऐसा की…

साल की शुरुआत में ही पीवीआर ने देश के किसी एयरपोर्ट परिसर में भी पहले मल्टीप्लेक्स शुरू किया है। इसे चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एयरपोर्ट परिसर के अंदर शुरू किया गया था। इसमें पांच स्क्रीन देखने को मिलेगी और इसकी टोटल कैपेसिटी 1150 लोगों से अधिक होगी।


Share on