Dharmendra Slapped Govinda : हेमा मालिनी के संग की हरकत पर धर्मेंद्र ने जड़े थे गोविंदा को थप्पड़, जानिए क्या था माजरा

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Dharmendra Slapped Govinda

Dharmendra Slapped Govinda : अभिनेता गोविंदा ने अपने करियर में खूब कामयाबी अर्जित की है। उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक दफा उन्हें धर्मेंद्र ने थप्पड़ जड़ दिया था। अभिनेत्री नीलम के साथ फिल्म इल्जाम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले गोविंदा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अभिनय के साथ लोगों का अपना डांस का मुरीद बना लिया।

New WAP

गोविंदा की आदत पर गुस्सा हुए धर्मेंद्र

बड़े स्क्रीन के थ्रू गोविंदा ने सुपरस्टार का टैग तो हासिल किया, मगर असल जिंदगी में बहुत लोग उनसे नाराज रहने लगे थे। गोविंदा अच्छे अभिनेता तो थे मगर बहुत अनप्रोफेशनल थे। जिसके चलते कई बार उनके साथी एक्टर खफा हुए हैं। इसी वजह से एक लाफा हेमा मालिनी की पति और अभिनेता धर्मेंद्र ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।

बता दें कि साल 1990 में महेश भट्ट की आवारगी फिल्म की शूटिंग होनी थी। हेमा मालिनी ने इस फिल्म को साइन किया था। मगर कुछ समय फिल्म की स्टोरी में थोड़ा चेंजिंग किया गया और इसे दो एक्टर को दिए जाने की बात शुरू हो गई। जब हेमा मालिनी से दूसरे एक्टर के लिए पूछा गया तो उन्होंने फिल्म में अनिल कपूर को लेने का सुझाव दिया। लेकिन गोविंदा को ये बात मालूम चली तो खफा हो गए और डेट्स का वजह बताकर फिल्म छोड़ने को राजी हो गए।

यह भी पढ़ें : Shah Rukh संग फिल्म करते ही एक्ट्रेस ने छोड़ा बॉलीवुड, गुडबाय करने के बाद खुला भाग्य, बनीं करोड़ों की मालकिन

New WAP

गोविंदा के निर्णय के बाद हेमा मालिनी ने उन्हें फिल्म में किरदार निभाने के लिए काफी मनाया मगर वह नहीं माने। फिर हेमा मालिनी के तमाम बातें धर्मेंद्र को बताई और उन्होंने गोविंदा को घर पर आने को कहा। धर्मेंद्र के काफी समझाने के बाद गोविंदा अपने निर्णय से नहीं हिले। इसी बात से धर्मेंद्र को गुस्सा आया और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने गोविंदा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। फिल्म रिलीज हुई तो ब्लॉकबस्टर साबित हुआ और इसके बाद गोविंदा हेमा के साथ नहीं नजर आए।

google news follow button

Leave a Comment