सलीम खान से ज्यादा इज्जत करते है घरवालें Salman Khan की, वजह है चौंकाने वाली, सलीम ने खुद किया खुलासा…

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Salman Khan get respect more than father

Salman Khan : जब सलीम खान अपने तीनों लाल के साथ कपिल शर्मा के शो में आए थे, तब खुलासों का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ था कि दर्शक हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए। सलीम खान ने अपने घर के अंदर का एक ऐसा राज बताया जिसे सुनने के बाद लोग हैरान रह गए, जबकि तीनों भाई हंसते हंसते लोटपोट हो गए थे। सलीम खान ने कहा कि एक बार उन्होंने गौर किया कि उनके घर उनसे अधिक सम्मान किसी दूसरे को मिल रहा है। जब मैं घर आता तो कोई कुछ पूछता नहीं था मगर जब ये व्यक्ति आता तो सब चाय-नाश्ता पूछने लगते।

New WAP

Salman Khan को मिलती थी पिता से ज्यादा इज्जत

मैं देखकर आश्चर्य था कि आखिर मेरे घर में मुझसे अधिक किसको इज्जत मिल रही है.. फिर मालूम हुआ कि जब पेपर लिक होता था तो ये साहब इन्हे पेपर लाकर देते थे। बस जैसे ही सलीम खान ने यह कहा और तीनो भाई जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इंटरनेट पर यह वीडियो को वायरल है और मजेदार रिएक्शन मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सलमान खान को लेकर पिता सलीम खान ने किया बड़ा खुलासा, कहा बेटे में हैं कमी इसलिए नहीं हो रही शादी!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priya (@bollywoodtriviapc)

यूजर्स ने रिएक्शन दिया कि सलीम खान एक बेहद स्टोरी टेलर व्यक्ति हैं। उनके तरह लेखक भारतीय सिनेमा में कभी नहीं हुआ। दूसरे ने लिखा, सलीम खान को सैल्यूट.. बड़ी बात बताई। सलीम खान ने इस शो में तीनों बेटे के साथ ऐसा माहौल बनाया कि फैंस भी उनकी बातों में मशगूल हो गए थे। ऐसे कम ही अवसर मिलते हैं जब बॉलीवुड के पुराने स्टार्स ऐसे खुलकर बोलते हैं। यही कारण है कि कपिल शर्मा का शो इतना अधिक लोकप्रिय है।

New WAP

google news follow button