Top 10 Safest Cars : आंख बंद करके खरीदें देश की यह टॉप 10 सेफेस्ट कार, सेफ्टी रेटिंग में है 5 स्टार, फीचर्स भी है कमाल

Follow Us
Share on

Top 10 Safest Cars : हुंडई के द्वारा वर्तमान समय में अपनी गाड़ियों में सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। कंपनी ने अभी कुछ समय पहले ही Global NCAP crash test में फाइव स्टार रेटिंग हासिल किया है। ऐसा करने वाली हुंडई भारत की तीसरी सेडान और कोरियाई ऑटो दिग्गज की पहली कर बन गई है। कंपनी के द्वारा सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

New WAP

यह है भारत की Top 10 Safest Cars

इस लिस्ट में सबसे आगे SUVs है लेकिन अब सेडान का दबदबा भी तेजी से बढ़ रहा है इसलिए आज हम आपको ग्लोबल NCAP रेटिंग के आधार पर 10 सबसे सेफ गाड़ियों के बारे में बताने वाले है। जिनमें से अगर आप कोई भी गाड़ियों को खरीदने हैं तो आपको पछताना नहीं पड़ेगा तो आईए जानते हैं इसके डीटेल्स……..

फॉक्सवैगन वाटर्स

जर्मन ऑटो दिग्गज की कॉन्पैक्ट सेडान ग्लोबल NCAP परफेक्ट फाइव स्टार रेटिंग हासिल करने वाली पहली सेडान बन गई है।

New WAP

स्कोडा sulavia

Skoda sulavia का प्रमुख मॉडल बन गया है जिसे 2022 में पुरानी रैपिड सेड़ान की जगह ले ली थी। बॉडी सेल ने सेड़ान को ग्लोबल NCAP में सेफ्टी रेटिंग हासिल करने में भी मदद किया है।

हुंडई वरना

इस साल की शुरुआत में इस गाड़ी को लॉन्च की गई थी और यह कई तरह की सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसमें सिक्स एयर बैग इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट पार्किंग सेंसर मिलेगा।

फॉक्सवैगन टाइगुन

भारत में दो सबसे सुरक्षित एसयूवी में फॉक्सवैगन ग्रुप भी आता है। फॉक्सवैगन टायकून SUV ने पिछले साल ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट को परफेक्ट फाइव अंक के साथ पास कर लिया था। इस गाड़ी को फाइव स्टार रेटिंग भी दिया गया है।

स्कोडा कुशाक

यह एसयूवी फॉक्सवैगन टायकून के समक्ष ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में समान सेफ्टी रेटिंग के साथ एक बार फिर से वापस लौटी है। कुशाक ने एडल्ट और चाइल्ड दोनों ही सेफ्टी प्रोग्राम में फाइव स्टार रेटिंग हासिल की है।

महिंद्रा XUV700

महिंद्रा की फ्लैगशिप XUV700 SUV पहले ही कंपनी की सबसे सुरक्षित गाड़ी थी। सेफ्टी में इस फाइव स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर सेफ्टी में फोर स्टार रेटिंग दिया गया है।

यह भी पढ़ें : 10 लाख से कम में खरीदें यह Top Car’s, Tata-Mahindra सब आएगी आपके बजट में, देखे लिस्ट

टाटा पंच

भारतीय कार्य निर्माता टाटा मोटर्स की सबसे सुरक्षित गाड़ी देश के किसी भी कंपनी में पेश की जाने वाली सबसे छोटी एसयूवी है। NCAP में इसको फाइव स्टार रेटिंग दिया गया है जो कि कुछ लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया।


Share on