Bobby Deol Hate Dharmendra : जब अपने पिता धर्मेंद्र से बेहद नफरत करने लगे थे बॉबी देओल, नहीं देखते थे चेहरा भी

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Bobby Deol Hate Dharmendra

Bobby Deol Hate Dharmendra : धर्मेंद्र एक बहुत बड़े एक्टर है और उनके 6 बच्चे हैं। उन्होंने पहली शादी प्रकाश कौर के साथ की और उनके चार बच्चे हुए जिसमें दो बेटे सनी देओल बॉबी देओल और दो बेटियां हुई। धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल धर्मेंद्र से बेहद प्यार करते हैं। दोनों उनकी बहुत ही ज्यादा रिस्पेक्ट करते हैं लेकिन क्या आपको पता है एक समय था जब बॉबी देओल अपने पिता से नफरत करने लगे थे।

New WAP

18 साल की उम्र में Bobby Deol Hate Dharmendra

बॉबी देओल और धर्मेंद्र का रिश्ता बहुत ही ज्यादा खराब हो गया था जिसके बारे में बॉबी देओल ने खुद खुलासा किया। बॉबी देओल ने बताया कि उसे समय वह अपने परिवार और अपने पिता से बहुत दूर हो गए थे इतना ही नहीं वह बागी बन गए थे।

बॉबी देओल ने कहा 18 साल की उम्र में जब मैं पहली बार डिस्को गया उसे समय मेरे अंदर बागी बनने की एक ललक पैदा हो गई। मैं यह बात काफी लंबे समय तक अपने माता-पिता से छुपा कर रखा। मैं अपने पिता की बातों को अक्सर नजरअंदाज करता अगर वह कभी समझते कुछ तो मैं उनकी बात नहीं सुनता। जिसके वजह से मेरे और मेरे पिता के रिश्ते खराब हो गए।

यह भी पढ़ें : जैकी श्रॉफ का टाइगर श्रॉफ पर बड़ा खुलासा, बोले-घर पर उदास होकर बैठता है टाइगर…..

New WAP

पिता की दूसरी शादी से नाराज थे बॉबी देओल

देओल परिवार की जिंदगी में तब ज्यादा परेशानी आई जब धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की। परिवार में एक खटास आ गया जिसका असर बॉबी देओल पर पड़ा और उनके पिता धर्मेंद्र के और उनके रिश्ते में खटास आ गई। धीरे-धीरे उनके पिता और हेमा मालिनी से उनका रिश्ता ठीक हो गया।

google news follow button