Mahadev App Scam : चंद पैसों के लिए शादी पार्टी में प्राइवेट जेट से दुबई गए सितारे, लिए थे करोड़ों रुपए, ED ने किया बड़ा खुलासा

Follow Us
Share on

Mahadev App Scam : प्रवर्तन निदेशालय ED के द्वारा महादेव ऑनलाइन बुक वेटिंग एप्प के अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों के जरिए करोड़ों रुपए का घोटाला के मामले में कई तरह के कुलसी हुए हैं। ईडी अधिकारियों के रेट में 14 फिल्मी सितारों का नाम भी सामने आया है। इस फ्रॉड से उनका नाम भी जुड़ा हुआ है और जांच में पता चला है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ऑनलाइन महादेव बुकिंग एप के मुख्य प्रमोटर है।

New WAP

Mahadev App Scam में फंस गए फिल्मी सितारे

यह दोनों दुबई से इसका संचालन करते हैं और उनकी शादी पार्टी में फिल्मी सितारे भी शामिल हुए थे। इसके लिए उन्हें 112 करोड रुपए का हवाला दिया गया था। आपको बता दे की महादेव ऑनलाइन बुक एप्प संयुक्त अरब अमीरात में एक केंद्रीय प्रधान कार्यालय से चलाई जाती थी।

70 से 30% लाभ अनुपात पर अपने ज्ञात सहयोगियों का पैनल और फ्रेंचाइजी देकर इसे संचालन कराया जाता था। ईडन है यह भी जानकारी दी है कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के द्वारा संयुक्त अरब अमीरात में अपने लिए एक साम्राज्य भी बनाया गया है और अवैध सट्टेबाजी से उनके पास अकूत संपत्ति आई है।

दुबई में हुई शादी में शामिल हुए थे बॉलीवुड के कई बड़े सितारे

एड ने जानकारी दिया है कि फरवरी 2023 में सौरभ चंद्राकर ने संयुक्त अरब अमीरात में दुबई में शादी समारोह का आयोजन किया था और इसमें महादेव अप के प्रमोटर ने लगभग 200 करोड रुपए खर्च किए थे। इन सितारों को नागपुर से दुबई तक प्राइवेट जेट में लाया गया था।

New WAP

यह भी पढ़ें : जब अपने पिता धर्मेंद्र से बेहद नफरत करने लगे थे बॉबी देओल, नहीं देखते थे चेहरा भी

जानीए कौन से सितारे हुए थे इस पार्टी में शामिल

इस पार्टी में राहत फतेह अली खान,अली असगर, विशाल ददलानी, आतिफ असलम, भारती सिंह सनी लियोन टाइगर श्रॉफ नेहा कक्कड़ अली अब्राहम भाग्यश्री कृष्णा अभिषेक पुलकित सम्राट कृति खरबंदा और नुसरत भरूचा शामिल हुई थी। एक वीडियो ईडी अधिकारियों के हाथ लगा हुआ है।


Share on