Best Mileage Scooter : मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है यह स्कूटर, 60km माइलेज सहित मिलेंगे कई फीचर्स, जाने कीमत

Follow Us
Share on

Best Mileage Scooter : भारत में दो पहिया वाहनों का सबसे बड़ा बाजार है। बाइक हो या स्कूटर आम आदमी अपने बजट के बीच में इसे जरूर खरीदता है। दो पहिया वाहनों में स्कूटर अच्छा माइलेज देती है और अगर स्कूटर के बात करें तो मार्केट में कई तरह की स्कूटर मौजूद है।

New WAP

युवा ग्राहकों को पसंद आने वाले स्पोर्टी स्कूटर को लेकर उम्र दराज लोगों के लिए कंफर्टेबल स्कूटर भी मौजूद है। लेकिन मार्केट में बहुत कम ऐसे स्कूटर मिलते हैं जो इन दोनों का कंबीनेशन हो।

कौन सा है Best Mileage Scooter

आज हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जो कि हर उम्र के ग्राहकों के लिए अच्छा है। यह स्कूटर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के बीच काफी फेमस है। इस स्कूटर में मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के साथ कंफर्ट भी काफी मिलता है।

हम यहां पर बात कर रहे हैं TVS Jupiter 125 की। TVS Jupiter 125 के बेस वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 86405 रुपए है।इसके स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 96855 रुपए है। इस स्कूटर में ड्रम और ड्रेस के दोनों ही आपको उपलब्ध मिलेंगे।

New WAP

जूपिटर 125 सेगमेंट में सबसे बड़ा बूट स्पेस दिया गया है और इसमें कंपनी के द्वारा 33 लीटर का अंदर सेट बूट स्पेस भी दिया गया है। इसमें आपको दो फुल साइज हेलमेट आसानी से एडजस्ट हो जाएंगे।आपको बता दे कि इसमें 125 सीसी सेगमेंट का सबसे लोकप्रिय एक्टिव 125 में केवल 18 लीटर और सुजुकी एक्सेस में 21.8 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

यह भी पढ़ें : हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने पर भी कट सकता है ₹2000 का चालान, गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान

बात अगर इसके डिजाइन की करा जाए तो जूपिटर 125 के वेस्ट वेरिएंट से ही इसमें फुल एलईडी हैंड लैंप, हेडलाइट और फ्रंट में क्रोम ट्रीटमेंट मिलेंगे। यह स्कूटर काफी प्रीमियम दिखेगा।


Share on