IRCTC Dakshin Bharat Yatra : बेहद कम खर्चे में IRCTC लाया दक्षिण भारत यात्रा, जबरदस्त ऑफर में कई मंदिरों की होगी यात्रा

Follow Us
Share on

IRCTC Dakshin Bharat Yatra : आप अगर दक्षिण भारत की मशहूर मंदिरों के दर्शन करना चाहते हैं तो भारतीय रेल आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आया है। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन के तरफ से “देखो अपना देश” कार्यक्रम के अंतर्गत दक्षिण भारत की सैर करने के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत की जा रही है।

New WAP

कब से शुरू होगी IRCTC Dakshin Bharat Yatra

किसी आध्यात्मिक रेल सफर की शुरुआत है 11 सितंबर को मालदा टाउन से होगी और 22 सितंबर को वापस यह ट्रेन मालदा टाउन लौट आएगी। आपको बता दे कि यह पैकेज 11 रात और 12 दिन का होने वाला है। इस पैकेज के अंतर्गत पर्यटकों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग तिरुपति बालाजी मंदिर मीनाक्षी मंदिर रामेश्वरम कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम घूमने का मौका मिलने वाला है।

IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं। इसमें आपको एक बार पेमेंट करने के बाद खाने-पीने घूमने और ठहरने की कोई भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

इस पैकेज में कराए जाएंगे इन मंदिरों के दर्शन

New WAP

  • रेणिगुंटा तिरुपति बालाजी मंदिर
  • कुदाल नगर मीनाक्षी अमन मंदिर
  • रामेश्वरम रामनाथ स्वामी मंदिर
  • कन्याकुमारी कन्याकुमारी मंदिर विवेकानंद रॉक
  • त्रिवेंद्रम श्री पद्मस्वामिनी मंदिर
  • मारकापुर मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर
  • जानिए क्या खर्च है इस टूर पैकेज में-

यह भी पढ़ें : 80 रुपये वाला प्याज खरीदे 25 रुपये किलो के दाम में, जानिए कहां और कैसे खरीदे सस्ता प्याज

फिर टूर पैकेज में आपको टैरिफ पैसेंजर के द्वारा चुने गए कैटेगरी के अनुसार पैसा देना होगा। प्रति व्यक्ति के हिसाब से 22750 रुपए आपको देना होगा वहीं अगर आप इकोनामिक कैटेगरी के तहत बुकिंग करेंगे तो आपके प्रति व्यक्ति के हिसाब से 22750 रुपए देने होंगे।


Share on