Onion Price Drop : 80 रुपये वाला प्याज खरीदे 25 रुपये किलो के दाम में, जानिए कहां और कैसे खरीदे सस्ता प्याज

Follow Us
Share on

Onion Price Drop : पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं और एक बार फिर से चुनाव के पहले सब्जियों और फलों के दाम आसमान छूने लगे हैं। दिल्ली के रिटेल मार्केट में प्याज का दाम बढ़ गया है और 65 रुपए से ₹80 पर पहुंच गया है। दिल्ली एनसीआर में सफल रिटेल स्टोर चलाने वाली मदर डेयरी 67 रुपए किलो प्याज बेच रही है।

New WAP

ई-कॉमर्स पोर्टल बिग बॉस्केट 67 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेच रहा है वही ओटीपी ₹70 किलो प्याज बेच रहा है। प्याज के कीमतों में बढ़ोतरी होने से लोगों की परेशानियों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है।

Onion Price Drop मात्र ₹25 किलो मिल रहा

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार जिन राज्यों में प्याज के दाम में बढ़ोतरी हो रही है वहां होलसेल और रिटेल दोनों बाजारों में बफर स्टॉक से प्याज की कीमतें कम करने की कोशिश की जा रही है। 15 अगस्त के बाद लगभग 22 राज्यों में प्याज की कीमतों को बफर स्टॉक में भेजा गया और अब NCCF & NAFED बिक्री केदो पर यह ₹25 किलो बिक रहा है।

बफर स्टॉक में सस्ते में बेचा जा रहा है प्याज

लोकल लेवल पर सब्जी विक्रेता प्याज को 65 से ₹80 किलो के भाव पर बेच रहे हैं। बुधवार तक दिल्ली में मदर डेयरी प्याज को 54 से ₹56 प्रति किलो बेच रही थी लेकिन अब उसके दाम में बढ़कर 67 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। केंद्र सरकार के द्वारा बफर स्टॉक में रखे प्याज को ₹25 प्रति किलो के रियायती दर से बचने का फैसला लिया गया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : अब बिना डर के ख़रीदे सोना सुनार नहीं दे पायेगा धोखा, दो मिनट में इस ऐप से करें 100 % शुद्ध सोने की पहचान

सरकार के पास 5 लाख टन प्याज का है अभी बफर स्टॉक

वृत्तवर्ष 2023 24 के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के द्वारा NCCF & NAFED के जरिए 5 लाख टन बफर स्टॉक प्याज का किया गया है।इतना ही नहीं आने वाले दिनों में अतिरिक्त 2 लाख टन प्याज की खरीदारी होगी।


Share on