EV Wireless Charging : अब फ़ोन की तरह बिना केबल चार्ज होगी इलेक्ट्रिक कार, पायलट प्रोजेक्ट से होगी समय की बचत

Follow Us
Share on

EV Wireless Charging : इलेक्ट्रिक गाड़ियों के डिमांड के वजह से manufacturer companies आई है तब से रोजाना नई-नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों का खोज होने लगा है। आजकल भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों को नहीं खरीदना चाहते हैं क्योंकि अपर्याप्त रेंज और चार्जिंग की समस्या देखने को मिलती है। लेकिन पायलट प्रोजेक्ट आने के बाद इस समस्या से आपको छुटकारा मिलेगा।

New WAP

बता दे कि जापान के कशिवनोहा शहर में एक नई टेक्नोलॉजी को तैयार कर दिया गया है जो अभी परीक्षण के दौर में है। आपको बता दे की इलेक्ट्रिक कर के चार्जिंग के लिए वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करके पायलट प्रोजेक्ट चालू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत रेड लाइट पर ट्रैफिक लाइट की सहायता से गाड़ियां चार्ज हो जाएगी।

जानिए कैसे काम करेगा EV Wireless Charging

Tokyo University के द्वारा शुरू किए गए इस पायलट प्रोजेक्ट में इन मोशन लाइट सप्लाई के जरिए गाड़ी को चार्ज किया जाएगा। इसके लिए अभी भी ड्युरेबिलिटी एबिलिटी कंटिन्यू चार्जिंग क्षमता का परीक्षण किया जा रहा है। इसमें उसे की जाने वाली चार्जिंग कॉल्स को जमीन की सतह पर लगाया गया है जो की EV की मौजूदगी चार्जिंग करंट फ्लो करती है।

यह भी पढ़ें : भारत में अब बायोगैस से चलेगी मारुती की Wagon R, नया वर्जन CNG से भी कम खर्चे में दौड़ेगा

New WAP

इसके लिए गाड़ियों के टायरों में एक डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है जो इलेक्ट्रिसिटी को गाड़ी की बैटरी तक पहुंचने में काम करता है। इसके लिए गाड़ी की रफ्तार बेहद कम होनी चाहिए या गाड़ी का खड़ा होना भी जरूरी है। इस सिस्टम के अंतर्गत 10 सेकंड में किलोमीटर की चार्जिंग मिलेगी यानी और कर ट्रैफिक सिग्नल पर 1 मिनट रुक तो 6 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए चार्ज हो जाएगी।


Share on