Jio AI Solution : जिओ लेकर आ रहा है जबरदस्त टूल, अब गांव के ताऊ लोग भी बोल पाएंगे फर्राटेदार इंग्लिश

Follow Us
Share on

Jio AI Solution : इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 में Jio के द्वारा AI Technology आधारित स्किल डेवलपमेंट सोल्यूशन्स प्रस्तुत किया गया जो अब भाषाओं की दीवार गिराएगी। इसका मतलब यह हुआ कि अब आप अंग्रेजी के साथ ही 9 भाषाओं को पढ़ और लिख पाएंगे साथ ही बोल पाएंगे।

New WAP

भाषा का दर करने आया Jio AI Solution

मान लीजिए की कोई बच्चा दिल्ली का है और टीचर उसे इंग्लिश लैंग्वेज में पढ़ रहा है तो वह लोकल लैंग्वेज में इसका अनुवाद करके इसे सुन सकता है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन एजुकेशन के मामले में इजाफा देखने को मिलेगा।

अभी यह सॉल्यूशन तमिल कन्नड़ मराठी गुजराती बंगाली तेलुगू मलयालम अंग्रेजी और हिंदी जैसे 9 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करने वाला होगा। AI Technology based skill development solution जिओ ने रेडिसीस के साथ साझेदारी करके बनाया हुआ है।

जिओ मीट के दौरान जिओ रिड्यूस प्लेटफार्म लॉगिन करके आप अपना पसंदीदा भाषा चुन पाएंगे। एक बार लोगों होने के बाद छात्र टीचर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुई बातचीत का लाइव अनुवाद यानी ऑडियो और ट्रांसक्रिप्शन मिल जाएगा। जरूरत के हिसाब से आने वाले दिनों में आप अनुवाद और ट्रांसक्रिप्शन को प्रिंट या डिजिटल तौर पर रख पाएंगे।

New WAP

यह भी पढ़ें : दिवाली के अवसर पर Jio ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा,2600 में लॉन्च किया शानदार फोन,फीचर्स भी है जबरदस्त

अनुवाद के साथ ही यह ट्यूब में इंटरेक्शन कम्युनिकेशन को भी सपोर्ट करेगा। इसका मतलब यह हुआ कि छात्र या टीचर केवल इसे सुन ही नहीं पाएंगे वह चाहे तो अपनी लोकल भाषाओं में पूछ सकेंगे। यह बेहद ही अच्छा साबित होने वाला है।


Share on