Bajaj Pulsar N 150 : सबकी वाट लगाने Bajaj ला रहा है 150cc की जबरदस्त इंजन वाली धांसू बाइक, जानिए कब होगी लॉन्च

Photo of author

By Jyoti Mishra

Bajaj Pulsar N 150

Bajaj Pulsar N 150 : दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो जल्द ही मार्केट में अपनी शानदार बाइक लॉन्च करने वाला है। हाल ही में इस गाड़ी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी के द्वारा जल्द इस गाड़ी को लांच किया जाएगा।

New WAP

सूत्रों की माने तो इस गाड़ी में 150 सीसी का इंजन मिलने वाला है। 150cc इंजन वाली बाइक Pulsar N150 को लॉन्च करने वाली है, यह नई बाइक Pulsar N160 की तरह ही दिखती है लेकिन इसमें इंजन अलग दिया गया है। यह गाड़ी के आने से कई गाड़ियों की परेशानी बढ़ाने वाली है।

Bajaj Pulsar N 150 की होगी इनसे सीधी टक्कर

इस गाड़ी का सीधा टक्कर HONDA SP160, YAMAHA FZS & HERO XTREME 160R से होने वाली है। इस गाड़ी में आपको कई तरह के फीचर्स मिलेंगे शांति इसमें एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले हैं।

जानिए कितनी होगी इस गाड़ी की कीमत

फिलहाल इस बाइक को लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि इस गाड़ी को PULSER N150 के जैसे ही कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 1.18 लख रुपए हो सकते हैं। डीलरशिप पर इस गाड़ी की बुकिंग ₹1000 में शुरू कर दी गई है।

New WAP

यह भी पढ़ें : लोगों के दिलों पर राज कर रही है New Hyundai i20, कीमत है मात्र 9.99 लाख, फीचर्स भी हैं कमाल के

काफी दमदार होगी इस गाड़ी की इंजन

सूत्रों की माने तो इस गाड़ी में 150 सीसी का इंजन दिया जाएगा। इस गाड़ी में आपको इंजन 14 bhp की पावर और 13.5 एमएम का टॉर्क जनरेट करने वाली होगी।यह एक शानदार गाड़ी है जिसमें जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे और इस गाड़ी को उम्मीद है कि लोग बेहद पसंद करेंगे।

google news follow button