Babar Azam Police Fine : वर्ल्ड कप से पहले मुश्किलों में फंसे पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम, पुलिस ने काटा मोटा चालान

Photo of author

By Jyoti Mishra

Babar Azam Police Fine before ICC world cup

Babar Azam Police Fine : पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आजम सुर्खियों में बने रहते हैं। वह कभी अपनी कप्तानी तो कभी अपने बल्लेबाजी को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं और लाइमलाइट में बने रहते हैं। लेकिन इस बार बाबर आजम जिस बात को लेकर चर्चा में है वह आपको जानकर यकीन नहीं होगा और आपकी हंसी छूट जाएगी।

New WAP

Babar Azam Police Fine में बुरे फसें

टाइम्स ऑफ़ कराची के अनुसार बाबर आजम का पंजाब मोटोरवाय पुलिस के द्वारा चालान काट दिया गया है। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है जब बाबर आजम को पुलिस ने रोका हो। इस साल की शुरुआत में भी बाबर आजम को सही नंबर प्लेट नहीं लगाने के वजह से पुलिस ने रोका था हालांकि फाइन नहीं लगाया था।

हालांकि बाबर आजम पर कितने रुपए का फाइन लगाया गया है इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन बाबर आजम का चालान काटने से कुछ लोग जमकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं और कुछ लोग उन्हें सलाह भी दे रहे हैं।

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के लिए मिल गया भारत का वीजा

5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। भारत के एशिया कप के लिए पाकिस्तान न जाने के बावजूद पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा कर रही है। बता दे कि पाकिस्तान टीम को भारत के लिए पहले वीजा नहीं मिला था लेकिन सोमवार को भारत की फ्लाइट से 48 घंटे पहले वीजा मिल गया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 के लिए प्राइस मनी का हुआ एलान, इन टीमों पर खर्च होंगे इतने रुपए, देखें पूरी लिस्ट

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम, शादाब खान, फखर जमा इमाम-उल-हक अब्दुल्ला सफीक मोहम्मद रिजवान इफ्तिखार खान सलमान अली आगा साउथ शकील एम नवाज शहंशाह अफरीदी हरीश राव हसन अली ओसामा अमीर वसीम जूनियर

google news follow button