Amitabh Bachchan : जातीय जनगणना के समय अपनी जाति की जगह यह लिखते हैं अमिताभ बच्चन, पहली बार KBC में किया खुलासा

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Amitabh Bachchan caste census

Amitabh Bachchan : आज के समय में अमिताभ बच्चन एक बहुत बड़े एक्टर है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दिए है। अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सभी लोग बेहद पसंद से देखते हैं और केबीसी 15 की हालिया एपिसोड में कुछ नया देखने को मिला। अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले खुलासा किया कि वह जाती है जनगणना का फॉर्म भरने में जाति की जगह क्या लिखते हैं।

New WAP

केबीसी में शुरू हुई Amitabh Bachchan की जाति की चर्चा

इस बार फॉरेस्ट फिंगर जीत कर मधुरिमा हॉट सीट पर प्रतिभागी बनी थी। मधुरिमा के स्वागत के बाद अमिताभ बच्चन ने पूछा कि “मधुरिमा जी आपका पूरा नाम क्या है। इस बात का जवाब देते हुए मधुरिमा ने कहा कि यह सिर्फ मधुरिमा ही है और मैंने फैसला लिया है की सरनेम का इस्तेमाल नहीं करूंगी। क्योंकि यह जातीय भेदभाव पैदा करता है।

इस वजह से अमिताभ बच्चन ने नहीं रखा है अपना सरनेम

मधुरिमा की यह बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने उनकी काफी सराहना की। अमिताभ बच्चन ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि मेरे पिताजी ने अपना पैन नाम यानी कि बच्चन ही अपना नाम रखा है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया था कि धर्म जाति की बाधाएं बीच में ना आए और मैं भी अपने घर की परंपराएं आगे बढ़ाई है। मैं जब स्कूल में एडमिशन लिया था बच्चन ही अपना टाइटल रखा।

यह भी पढ़ें : राघव चड्ढा से अधिक अमीर है परिणीति चोपड़ा, पापा बिजनेसमैन तो भाई करता है यह काम

New WAP

करियर में अमिताभ बच्चन ने दि हिट फिल्में

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर है और उन्होंने अपने पूरे करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। आज के समय में अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा नाम है और लोगों की तारीफें करते हैं।

google news follow button