New Jio Airfiber : लो जी आ गई शानदार एयरफाइबर, 599 में शुरू होती है यह सुविधा, जानिए कैसे लगेगा यह कनेक्शन

Follow Us
Share on

New Jio Airfiber : त्यौहारी सीजन चल रहा है और इस अवसर पर जिओ के द्वारा एयरफाइबर सर्विस को लांच किया गया है। जिओ के द्वारा एक नए वायरलेस कनेक्शन के जरिए दूर दराज के इलाकों तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। इससे लोगों को स्मार्ट होम सर्विस और हाईस्पीड इंटरनेट की एक्सपीरियंस मिलती है।

New WAP

New Jio Airfiber सेवा हुई प्रारंभ

फिलहाल इस सर्विस को 8 शहरों में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले भारतीय एयरटेल ने वायरलेस होम कनेक्शन की शुरूआत किया था और कुछ हफ्ते बाद ही जियो ने भी इस सेक्टर में ताला लगा दिया।

जियो एयरफाइबर के साथ ही मुकेश अंबानी का मालिकाना हक वाली रिलायंस जिओ इंडिया ने ब्रॉडबैंड मार्केट में अपनी गहरी पकड़ बनाई है। कंपनी के द्वारा अब नई वायरलेस सर्विस को दो वेरिएंट में jio airfibre and jio air fibre Max को लांच कर दिया गया है।

jio Airfiber features

इसमें आपको 550 हाई डेफिनेशन डिजिटल टीवी चैनल और फेवरेट शो देखने की सुविधा भी मिलेगी। यानी कि आप चाहे तो अपना मनपसंद शो आसानी से देख पाएंगे। इसके साथ ही सब्सक्राइबर्स को 16 से ज्यादा ओटीटी एप्स भी मिलेगा। इसे आप अलग-अलग डिवाइसेज को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : Apple ने इन लोगों के लिए जारी की चेतावनी, इस तरह की आदतों से iPhone 15 हो जायेगा पूरी तरह से खराब

इसमें मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा

सभी प्लांस के साथ आपको अनलिमिटेड डाटा ऑफर भी मिलेगा। वही इंटरनेट स्पीड की बात करें तो आपको इसमें 30Mbps से 1Gbps तक की फास्ट इंटरनेट ब्राउजिंग आपको मिलेगी। हालांकि इंटरनेट स्पीड इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप कौन सा प्लान को सब्सक्राइब किए हैं।


Share on