iPhone 15 : Apple ने इन लोगों के लिए जारी की चेतावनी, इस तरह की आदतों से iPhone 15 हो जायेगा पूरी तरह से खराब

Follow Us
Share on

iPhone 15 Charger : कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने पिछले हफ्ते अपनी लेटेस्ट आईफोन 15 सीरीज लॉन्च किया है जिसका प्रीऑर्डर भी शुरू कर दिया गया है। इस सीरीज के चार डिवाइसेज आईफोन 15, plus, Pro and Pro Max को मार्केट में उतारा गया है। इन डिवाइसेज में कई बदलाव हुए हैं और नया यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी पोर्ट भी दिया गया है।

New WAP

iPhone 15 यूजर्स के कंपनी की चेतावनी

एप्पल के द्वारा लाइटनिंग पोर्ट के बजाय इन मॉडल में यूएसबी टाइप सी पोर्ट कनेक्टिविटी और चार्जिंग दिया गया है। यूजर्स इस बात से खुश है कि अब वह अपने ढ़ेरो डिवाइसेज एक ही चार्ज की मदद से चार्ज कर पाएंगे क्योंकि ज्यादातर नए फोन को USB-C केवल और चार्जिंग एडेप्टर का इस्तेमाल आईफोन 15 मॉडल को पूरी तरह से खराब कर देगा।

इसका मतलब यह हुआ कि किसी एंड्रॉयड फास्ट चार्जर से नया आईफोन आप अगर चार्ज करने की सोच रहे हैं तो आपको यह गलती भूल कर भी नहीं करनी चाहिए। एप्पल के द्वारा ऐसे लोगों के लिए चेतावनी जारी किया गया है।

एप्पल ने आईफोन यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी

iPhone 15 मॉडल में ऐपल ने यूनिवर्स यूएसबी टाइप के चार्जिंग पोर्ट दिया है। लेकिन अब बी यूजर्स अपने पुराने या मौजूद चार्ज की मदद से इसको चार्ज नहीं कर सकते हैं। एप्पल ने साफ शब्दों में कहा है कि गलत यूएसबी टाइप सी केबल से डिवाइस चार्ज करने की स्थिति में यह पूरी तरह से खराब हो जाएगा। कंपनी का कहना है कि जो चार्ज दिया गया है उसी से मोबाइल चार्ज करें।

New WAP

यह भी पड़ें : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब व्हाट्सएप चलाने के लिए देने होंगे पैसे? एप्प पर दिखेगा विज्ञापन

अलग से खरीदे चार्जर से चार्ज ना करें iPhone 15

एप्पल ने ई-वेस्ट कम करने के लिए और साथ ही कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए कई कदम उठाया है। इसमें एक आईफोन के बॉक्स से चार्जिंग एडेप्टर को हटाना भी शामिल है। एप्पल डिवाइसेज के साथ बॉक्स में चार्जिंग एडेप्टर नहीं मिलता है और इस बार भी वैसा ही हुआ है। एप्पल का कहना है कि जो चार्ज फोन के साथ दिया गया है उसी से आपको मोबाइल चार्ज करें वरना आपका मोबाइल खराब हो जाएगा।


Share on