Whatsapp Ad Revenue : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब व्हाट्सएप चलाने के लिए देने होंगे पैसे? एप्प पर दिखेगा विज्ञापन

Photo of author

By Jyoti Mishra

Whatsapp Ad Revenue

Whatsapp Ad Revenue : व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में एक खबर सामने आई है कि व्हाट्सएप पर विज्ञापन दिखेगा। मेटा प्लेटफार्म अपनी कमाई बढ़ाने के लिए अब व्हाट्सएप पर विज्ञापन दिखाने की तैयारी कर रही है। आप अगर अड फ्री व्हाट्सएप्प चलाना चाहते हैं तो आपको पैसा देना होगा मतलब एक तरह से अब व्हाट्सएप पेड हो जाएगा

New WAP

Whatsapp Ad Revenue से कंपनी ने किया इनकार

लेकिन व्हाट्सएप ने इस बात को लेकर सफाई दी है और कहा है कि इस ऐप को पेड बनाने के लिए कोई प्लान नहीं लाया गया है। फिलहाल कंपनी मोबाइल विज्ञापन दिखाने की योजना नहीं बना रही है। इसके पहले भी कई बार व्हाट्सएप को पेड बनाने की खबर उठी है। लेकिन हर बार यह खबर झूठी साबित हुई है।

व्हाट्सएप को पेड बनाने को लेकर बताए गए हैं कई फायदे

बता दे की व्हाट्सएप की लंदन यूनिट के प्रोडक्ट डायरेक्टर एलिस न्यूटन रेक्स के हवाले से लिखा गया कि आप बहुत सारे लोग अपने कारोबार को लेकर व्हाट्सएप से जुड़ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार भारत और ब्राजील जैसे देशों में बेसिक कामकाज और कारोबार में व्हाट्सएप का यूज़ किया जाता है। जैसे की ट्रेन और बस की बुकिंग से लेकर ऑनलाइन प्रोडक्ट आर्डर करने तक व्हाट्सएप का मदद लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : ₹4200 में बिक रहा है Nokia का मुड़ने वाला स्मार्टफोन, दो-दो डिस्प्ले लड़कियों को बना रहा दीवाना

New WAP

कंपनी ने इस बात का किया खंडन

ऐसे में व्हाट्सएप पर जितनी ज्यादा बातचीत होगी उतना ज्यादा राजस्व मिलने की संभावना है। इस मॉडल से कमाई करने की कई तरह की खबरें सामने आई है लेकिन व्हाट्सएप ने इन सभी खबरों का खंडन किया है। कंपनी का कहना है कि ऐसा कोई नियम नहीं बनाया जाएगा।

google news follow button