बॉलीवुड स्टार्स से अलग होगी शादी, Parineeti Chopra के लिए घोड़ी नहीं चढ़ेंगे Raghav Chadha करेंगे खास काम

Photo of author

By Jyoti Mishra

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding

Parineeti Chopra Raghav Chadha Wedding : आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा दुल्हन परिणीति चोपड़ा को लाने के लिए उदयपुर में नाव से बारात लेकर जाने वाले हैं। सूत्रों की माने तो 24 सितंबर को बारात निकलेगी। इससे पहले पिछोला झील के पीछे स्थित ताज में राघव की सेहरा बंदी का कार्यक्रम होगा। उसके बाद परिणीति को दुल्हन बनाकर ले आने के लिए राघव चड्ढा की बारात निकलेगी।

New WAP

Parineeti Chopra के लिए नाव से बारात ले जाएंगे Raghav Chadha

बारात नाव से निकलेगी और पास के होटल लीला में पहुंचेगी। इसके लिए तैयारियां जोरों जोरों से की जा रही है और बताया जा रहा है की नाव की सजावट में मेवाड़ी परंपरा का झलक देखने को भी मिलेगा। लीला पैलेस होटल पिछोला झील के पास स्थित है और स्वीट से झील ताज होटल सिटी पैलेस आदि भी दिखेगा।

काफी स्पेशल होगी परिणीति की शादी

होटल में तीन स्पेशल वेडिंग वेन्यू भी शामिल है। मेवाड़ टेरिस और मारवाड़ जिसमें शादी की सभी रस में अदा की जाएगी। होटल के कमरों को आठ कैटेगरी में बांटा गया है जिसका रोजाना का किराया 47000 से लेकर 10 लख रुपए तक है।

यह भी पढ़ें : स्वरा भास्कर ने भगवा कलर के गाउन में कराया फोटोशूट, मच गया बवाल, ट्रोलर्स ने कह दी बड़ी बात

New WAP

शाही अंदाज में होगी यह शादी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी शाही अंदाज में होने वाली है। शादी की तैयारी शुरू कर दी गई है और अब लोगों को इंतजार है कि कब वह परिणीति को दुल्हन के लिबास में देख पाएंगे। वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस ने उन्हें बधाई भी दिया है।

.

google news follow button