450 किमी की रेंज बेटरी महज 30 मिनट में होगी चार्ज, आने वाली है Mahindra की नई इलेक्ट्रिक Sport SUV

Follow Us
Share on

Mahindra Electric Car BE 05 : भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहन पर लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए कार निर्माता कंपनियां भी अपने नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही है। कई नए-नए मॉडल अधिक रेंज के साथ भारतीय बाजारों में लांच होने वाले हैं ऐसे में महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक एसयूवी महिंद्रा BE05 को 1 वर्ष पूर्व UK में लांच किया था जिसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एसयूवी काफी एडवांस फीचर के साथ लांच होगी जोकि 4 डोर कूपे स्टाइल SUV होगी।

New WAP

कैसी होगी Mahindra BE05

कंपनी के मुताबिक XUV.e9 और BE.05 रेंज की इलेक्ट्रिक एसयूवी आगामी दिनों में दिखाई देगी। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि महिंद्रा XUV.e9 दिसंबर 2024 में INGLO आर्किटेक्चर पर लांच होगी तो वही महिंद्रा BE.05 अक्टूबर 2025 में भारतीय बाजारों में लांच की जाएगी। हालांकि महिंद्रा BE.05 को पहली बार महिंद्रा रिसर्च वैली चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार वर्ष 2024 में आने वाली टाटा कर्व (Tata Curvv EV) को चुनौती दे सकती है।

यह भी पढ़ें : गर्मी में उबल रही है आपकी कार भी तो सिर्फ 500 रुपये में हो जाएगी शिमला जैसी ठंडी, माइलेज भी नहीं होगा कम

महिंद्रा BE05 इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी लंबाई 4370mm, चौड़ाई 1990mm, ऊंचाई 1635mm होगी वही इसका व्हीलबेस 2775mm होगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीद यही लगाई जा रही है कि रेडी मॉडल में भी यह ऐसी ही दिखाई देगी। इस एसयूवी के इंटीरियर की वास्तविक तस्वीरें अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन कंसेप्ट मॉडल के अनुसार इसमें ड्यूल स्क्रीन लेआउट हो सकता है। कंसेप्ट मॉडल में टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील इसके इंटीरियर को प्रीमियम बनाते हैं तो वही रोटरी कंट्रोल और गियर सेलेक्टर, ग्रे और बेज केबिन थीम, एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ बकेट सीट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

New WAP

Mahindra BE05 का पावर और परफॉर्मेंस

महिंद्रा BE05 INGLO आर्किटेक्चर पर तैयार की गई है और माना जा रहा है कि इसमें 60-80 kWh की क्षमता की पावर बैटरी हो सकती है। बैटरी चार्जिंग के लिए इस एसयूवी में 175kW का चार्जर मिलेगा जो कि सिर्फ 30 मिनट में बैटरी को 80% तक चार्ज कर देगा। इस एसयूवी की बैटरी तकरी 450 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी। कंपनी के ओर से इसके पावरट्रेन और बैटरी पैक के बारे में कोई भी अधिकारी जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें : आ रही है Twin Cylinder CNG Tank वाली Tata की नई कारें, बेहतर माइलेज के होगी बम्पर बचत

महिंद्रा BE05 इलेक्ट्रिक एसयूवी अभी टेस्टिंग के शुरुआती स्तर पर है और समय-समय पर इसमें और भी कई बदलाव देखे जाएंगे। ऑटो एक्सपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च के बारे में बता पाना मुश्किल है लेकिन संभावना यह है कि अक्टूबर 2025 तक इसे आप भारतीय बाजारों में देख लेंगे। दूसरी कंपनियों से मिल रही प्रतिस्पर्धा को देखते हुए महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में तेजी से काम कर रहा है और ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है।


Share on