IND vs WI : बारिश के दौरान इस तरह समय गुजारती है टीम इंडिया, जहीर खान और कर्टनी वॉल्श ने खोल दिए राज

Follow Us
Share on

IND vs WI : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरे टेस्ट मैच में बारिश के दौरान कांमेंटेटर रूम में पूर्व दिग्गज जहीर खान और कर्टनी वॉल्श ने मजेदार किस्से शेयर किए। दरअसल, बारिश के वजह से टेस्ट मुकाबले के कुछ सेशन धुल गए थे। ऐसे में इस समय को कैसे व्यतीत करते हैं, इस प्रश्न पर जहीर खान और कर्टनी वॉल्श ने माना कि यह समय काफी निराशाजनक होता है। इसे गुजारना आसान नहीं होता।

New WAP

IND vs WI में बारिश से रद्द हुआ मैच

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बताया कि भारी बारिश के बीच, वे समय व्यतीत करने के लिए टेनिस या प्लास्टिक बॉल क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने बताया कि अगर बहुत बारिश हो रही है और आप केवल ड्रेसिंग रूम में बैठे रहेंगे और ग्राउंड पर नहीं जा सकते हैं, तब आप विभिन्न उपाय ढूंढते हैं।

यह भी पढ़ें : मैच शुरू होने से पहले मोहम्मद सिराज की बड़ी भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी टीम इंडिया को आज दिलाएगा जीत…

जाहिर खान ने कहा कि उनके ड्रेसिंग रूम में हर खिलाड़ी अलग अलग तरह का काम करते थे। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि बारिश के खलल के दौरान वीवीएस लक्ष्मण नींद लेने के लिए एक आरामदायक कोना ढूंढ लेते थे।

New WAP

वहीं, कैरिबियाई दिग्गज कर्टनी वॉल्श ने बताया कि हमारे समय ड्रेसिंग रूम में चीजें एकदम अलग ही हुआ करती थीं। 1980 और 1990 के दौर में हमारे साथ जो खेले वो म्यूजिशियन बन गए। उसी के विषय में बात करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे पास ऐसे भी लोग थे जो बैंड को पसंद करेंगे। हमारे ड्रेसिंग रूम में कर्टली एम्ब्रोस, डेसमंड हेन्स और रिची रिचर्डसन एक बैंड में बजा रहे थे।


Share on