IND vs WI : मैच शुरू होने से पहले मोहम्मद सिराज की बड़ी भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी टीम इंडिया को आज दिलाएगा जीत…

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Mohammed Siraj statement IND vs WI

IND vs WI : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले चार दिनों तक गेंदबाजों को कोई विशेष मदद नहीं मिली है, मगर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मुकाबले के अंतिम दिन को लेकर बड़ी बात कह दी है। टीम इंडिया ने विपक्षी टीम को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया है, जवाब में कैरेबियाई टीम चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज की टीम ने 44 रनों तक 2 विकेट खो दिए थे और दोनों ही विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं।

New WAP

IND vs WI में मोहम्मद सिराज की बड़ी भविष्यवाणी

हालांकि, इसके बाद जरमेन ब्लैकवुड और तेजनारायण चंद्रपॉल ने सूझबूझ से बल्लेबाजी की है। मामाश्री आज ने मुकाबले के अंतिम दिन को लेकर बड़ी बात कहते हुए कहा कि अश्विन वेस्टइंडीज बल्लेबाजी क्रम को नेस्तनाबूद कर देंगे। उन्होंने कहा कि मुकाबले के पांचवे दिन अश्विन टीम इंडिया को जीत दिलाकर श्रृंखला 2-0 से जिताएंगे।

सिराज ने कहा है कि विकेट को देकर प्रतीत हो रहा है कि अश्विन वेस्टइंडीज बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करेंगे। गेंद घूम रही है। उन्होंने कहा कि दूसरी इनिंग में आक्रामक बैटिंग करके बड़ा टारगेट देना भारत की योजना का हिस्सा था। विशेष तौर पर ईशान किशन ने तेज तर्रार 52 रन बनाए। उन्होंने आगे कहा कि ऋषभ पंत मौजूद नहीं है ऐसे में उनकी कमी कुछ हद तक पूरी करने में समर्थ हैं। वह मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेल सकता है। दूसरी पारी में कम वक्त में अधिक रन बनाने का टारगेट था।

यह भी पढ़ें : आंद्रे रसेल के छक्के से चोटिल हुआ बच्चा, मैच के बाद बैटर ने गले लगा जीता सबका दिल, दिया स्पेशल गिफ्ट

New WAP

बता दें कि टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 438 रन बनाए थे। कैप्टन रोहित शर्मा ने शानदार 80 रन और विराट कोहली ने 121 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। जवाब में वेस्टइंडीज 255 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 181 रनों पर दूसरी पारी घोषित कर दी। रोहित ने तेज तर्रार 57 रन बनाए, तो वहीं ईशान किशन ने नॉटआउट 52 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया ने दूसरी इनिंग में 7.54 के रन रेट से तेज़ी से रन बनाए।

google news follow button