Andre Russell : आंद्रे रसेल के छक्के से चोटिल हुआ बच्चा, मैच के बाद बैटर ने गले लगा जीता सबका दिल, दिया स्पेशल गिफ्ट

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Andre Russell six injured the kid

 Andre Russell : इन दिनों अमेरिका में मेजर क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें कैरेबियाई आंद्रे रसेल एंजेलिस नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं। पिछले दिन गुरुवार को लीग में लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स और वाशिंगटन फ्रीडम की टीम आमने-सामने थी। जिसमें लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने एक जबरदस्त स्ट्रोक मारा, जो बाउंड्री के लिए गई। यह बॉल स्टैंड में बैठकर मैच देख रहे युवा के सिर में लगी।

New WAP

बता दें कि लीग का यह मुकाबला मॉरिसविले के चर्च स्ट्रीट पार्क में खेला जा रहा था। मुकाबले में आंद्रे रसेल ने धमाकेदार बैटिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने महज 37 गेंदों में 6 चौके और इतने ही छक्के जड़कर 70 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान रसेल का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 189.19 का रहा। इस दौरान रसेल के बैट से मैक्सिमम के लिए निकली एक बॉल ने स्टैंड में बैठे युवा प्रशंसक को चोटिल कर दिया।

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के यह क्रिकेटर है बहुत आशिक मिजाज, एक ने तो बनाए 650 से भी अधिक महिलाओं से संबंध

आंद्रे रसेल का वीडियो वायरल

मुकाबला समाप्त होने के बाद आंद्रे रसेल ने उस बच्चे से मुलाकात किया, इसका वीडियो लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया गया। वीडियो में रसल के बल्ले से निकला छक्का सबसे पहले दिखाया गया। फिर मैच समाप्त होने के बाद रसेल ने बच्चे से मुलाकात की और उसे गले लगाया, उसे दिखाया गया।

New WAP

लोगों का ऐसा रहा प्रतिक्रिया

रसेल ने बच्चे को अपना बल्ला और टोपी पर ऑटोग्राफ दिया। सोशल मीडिया पर यह खुबसूरत वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। युवराज ने वीडियो पर कमेंट कर अपने-अपने प्रतिक्रिया दिए। एक ने लिखा है कि कभी कभी छोटे इशारे एक बड़ा इफेक्ट डालते हैं। यह क्रिकेट फैंस के प्रति इज्जत को दर्शाता है। एक यूजर ने लिखा है कि प्रसन्नता है कि बच्चा ठीक है। प्लेयर्स के साथ उनका संबंध फैमिली की तरह है।

google news follow button