IFFM 2023 : कार्तिक आर्यन बनें राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार ऑफ इंडियन सिनेमा का पुरस्कार, IFFM में मिलेगा सम्मान

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Kartik Aaryan get award in IFFM 2023

IFFM 2023 : एक्टर कार्तिक आर्यन अपने अभिनय की कामयाबी के साथ ही देश और दुनिया में खूब शोहरत कमा रहे हैं। 14वें भारतीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न ने ऐलान किया है कि कार्तिक आर्यन को इस वर्ष 11 अगस्त को इंडियन टेलीविजन के “द राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार ऑफ इंडियन सिनेमा” सम्मान से नवाजा जाएगा।

New WAP

बता दें कि कार्तिक आर्यन की कामयाबी और इंडियन टेलीविजन की दुनिया पर उनके प्रमुख प्रभाव को देखते हुए विक्टोरिया के सम्मानित गवर्नर उन्हें यह पुरस्कार से नवाजेंगे। इसके साथ ही इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेल्बर्न एक्टर कार्तिक की मूवीज की कई स्क्रीनिंग को प्रदर्शित करेगा। मूवीज की लाइनअप में उनकी हाल की सफल फिल्म “भूल भुलैया 2” और “सत्यप्रेम की कथा” शामिल होगी, जो पिछले साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनीं।

यह भी पढ़ें : कार्तिक आर्यन ने चार करोड़ की लक्ज़री कार खरीदी, गाड़ी का आशीर्वाद लेते वीडियो हुआ वायरल

खुश हैं कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने IFFM 2023 में अपने पार्टिसिपेट के बारे में कहा कि मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए विक्टोरियन गवर्नमेंट और फेस्टिवल के प्रति काफी सम्मानित और शुक्रगुजार हूं और 14 वे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में इसका सेलिब्रेट करने के लिए शुक्रगुजार हूं। इंडियन टेलीविजन में मेरे अभिनय के लिए यह मान्यता हासिल करना एक काफी बड़ा सौभाग्य है। मैंने हमेशा स्टोरी कहने की शक्ति और फिल्मों से दिल को छूने एवं दिमाग को प्रेरित करने की कैपेसिटी में भरोसा किया है। मैं टेलीविजन के जादू को सेलिब्रेट करने के लिए एक्साइटिड हूं।

New WAP

कार्तिक की अपकमिंग फिल्में

बता दें कि 11 अगस्त से 20 अगस्त, 2023 तक 14वां इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेल्बर्न सेलिब्रेट किया जाएगा। कार्तिक की अपकमिंग फिल्मों पर नजर डाले तो अनुराग बसु द्वारा डायरेक्ट एक लव स्टोरी के अलावा भूल भुलैया 3 हैं। हंसल मेहता के निर्देशन में बनने वाली कैप्टन इंडिया में कार्तिक नजर आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कबीर खान की चंदू चैंपियन पर काम स्टार्ट कर दिया है।

google news follow button