Airtel Recharge 148 : एयरटेल लाया Xstream Play फ्री सब्सक्रिप्शन में 15 GB डेटा और 15 OTT ऐप्‍स, जिओ वोडा टेंशन में

Follow Us
Share on

Airtel Recharge 148 : इंटरनेट के बढ़ते उपयोग ने लोगों की इंटरनेट खपत को बढ़ा दिया है। कई ग्राहक के डेढ़ और 2GB डेली इंटरनेट वाले प्लान शाम होते ही खत्म हो जाते हैं। उन्हें और इंटरनेट की जरूरत होती है। ऐसे में एयरटेल और वोडा-आइडिया ने कई इंटरनेट पैक्स लॉन्च किए हैं।

New WAP

कंपनी अपने ग्राहकों को रात्रि 12 बजे से सुबह के 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर कर रहा है। एयरटेल ने ग्राहकों को डेटा पैक पर ‘एक्सस्ट्रीम प्ले’ का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया है। ग्राहक 15 ओटीटी एप्लीकेशन का कंटेंट फ्री में देख सकते हैं। प्‍लान की कीमत सिर्फ 148 रुपये है।

148 रुपये के एयरटेल ‘डेटा पैक’ रिचार्ज

यह भी पढ़ें : मानसून में Vodafone-Idea ने यूजर्स पर की डेटा की बारिश, 50 जीबी डेटा के साथ 1 साल तक डिज्नी+हॉटस्टार फ्री

बता दें कि 148 रुपये के एयरटेल ‘इंटरनेट पैक’ रिचार्ज पर कंपनी 15GB इंटरनेट ऑफर कर रही है। इस इंटरनेट की वैलिडिटी यूजर के वर्तमान प्‍लान जितनी होगी। यानी कि अगर यूजर का वर्तमान प्‍लान 28 दिनों की वैधता वाला है, तो 148 रुपये का इंटरनेट पैक उतने दिन ही चलेगा।

New WAP

आपको एयरटेल 148 रुपये के इंटरनेट पैक के साथ ही ‘एक्सस्ट्रीम प्ले’ का मुफ्त सब्‍सक्र‍िप्‍शन दे रही है। यानी कि SonyLIV, Eros Now, Lionsgate Play, Ultra, ManoramaMax, Dollywood Play, Hungama Play, Hoichoi, Epic On, ShemarooMe, ShortsTV, Docubay, KLIKK, Namma Flix और Divo की 10,500 से अधिक फिल्में और टीवी शो एक्‍सप्‍लोर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : एयरटेल ग्राहकों को दे रहा है सस्ते और पॉकेट फ्रेंडली प्लान, सिर्फ 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मासिक खर्च 99 रुपये

ग्राहकों को इस पैक के साथ कोई भी एसएमएस या टॉकटाइम की फैसिलिटी नहीं मिलती है। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी 149 रुपए का रिचार्ज प्लान ऑफर करती है, जिसमें एक जीबी इंटरनेट मिलता है। इसके अलावा एक एक्सस्ट्रीम प्ले का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। आपके बर्तमान प्लान की वैधता के साथ यह समाप्त होता है ऐसे में आपको रिचार्ज प्लान चुनने के दौरान 148 या 149 रुपए के बीच कंफ्यूजन नहीं करना है।


Share on