Airtel Prepaid Plan : एयरटेल ग्राहकों को दे रहा है सस्ते और पॉकेट फ्रेंडली प्लान, सिर्फ 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मासिक खर्च 99 रुपये

Follow Us
Share on

Airtel Prepaid Plan : अधिकतर सभी कस्टमर्स अपने लिए किफायती और सस्ते प्लान खोजते रहते हैं। ऐसे प्लान जो किफायती होने के साथ ही अधिक से अधिक लाभ देते हैं। एयरटेल का सबसे किफायती मंथली प्लान 155 रूपए से स्टार्ट होता है। कंपनी का पहले कम से कम मंथली प्लान सिर्फ 99 रूपए से स्टार्ट होता था, मगर बाद में कंपनी ने इसे महंगा कर दिया है। अब कंपनी का मंथली एंट्री लेवल प्लान के लिए 155 रुपए खर्च करना होगा।

New WAP

Airtel Prepaid Plan 155

एयरटेल अपने ग्राहकों को 155 रूपए के प्लान में 28 दिनों की वैधता दे रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB इंटरनेट और 300 मैसेज भी दे रहा है। यानी कि कस्टमर्स को कम से कम 155 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। इसके साथ ही एयरटेल के इस प्लान में हेलोट्यून्स और Wynk Music का लाभ मिलता है।

यह भी पड़ें : मानसून में Vodafone-Idea ने यूजर्स पर की डेटा की बारिश, 50 जीबी डेटा के साथ 1 साल तक डिज्नी+हॉटस्टार फ्री

179‌ वाला प्लान

एयरटेल की किफायती प्लान की लिस्ट में 179 रुपए का भी प्लान आता है। इस प्लान के लाभ की बात करें तो इसमें कस्टमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलता है और 2gb इंटरनेट मिलता है। 28 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में ग्राहकों को 300 मैसेज मुफ्त में मिलता है।

New WAP

199 वाला प्लान

वहीं, एयरटेल 199 रुपए के प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और 3 जीबी इंटरनेट देता है। 300 मैसेज की फैसिलिटी मिलती है और इस प्लान की वैधता 1 महीने यानी कुल 30 दिनों की है। वैसे ग्राहकों के लिए यह प्लान बेस्ट है जिन्हें 30 दिनों की वैधता चाहिए होती है।


Share on