Ind vs WI : पिता ले जा रहे थे कावड़ तब हीरो बने यशस्वी जायसवाल, लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी मिला खास ईनाम

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Ind vs WI yashasvi jaiswal

Ind vs WI : वेस्टइंडीज के विरुद्ध डॉमिनिका टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शानदार जीत में सबसे अहम भूमिका ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की रही। 21 वर्षीय इस युवा बैटर ने मुश्किल विकेट पर 171 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्हें इस शानदार पारी का गिफ्ट प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड के रूप में मिला। यशस्वी का डेब्यू मुकाबला यादगार बना। इसी के साथ ही यशस्वी डेब्यू टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम करने वाले 8वें इंडियन खिलाड़ी बने हैं।

New WAP

इन खिलाडियों के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

डेब्यू टेस्ट मैच में पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले इंडिया खिलाड़ी प्रवीण आमरे थे, साल 1992 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध यह अवॉर्ड जीता था। उसके बाद इस लिस्ट में रूद्रप्रताप सिंह, आर अश्विन, रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ का नाम दर्ज है। अब युवा यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में शामिल होने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें : Yashasvi Jaiswal का शतक के बाद आक्रामक तेवर देख फैंस हैरान, कैरिबियाई खिलाड़ी को मैदान पर दे दी गाली

Ind vs WI मैच को लेकर यशस्वी ने कहीं ये बातें

इस खास अवॉर्ड को अपने नाम करने के बाद यशस्वी ने कहा है कि ‘तैयारी बहुत अच्छी थी। हमारा सेशन बेहतर रहा। राहुल द्रविड़ सर से काफी बात की। मुझ पर विश्वास जताने के लिए सभी सेलेक्टर्स और रोहित भाई को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। यह सचमुच काफी अच्छा रहा, मैं इसके लिए खूब काम किया है। मैं बेहतर तैयारी पर फोकस कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे सफर में काफी लोगों ने मदद की और उनमें से मैं प्रत्येक को शुक्रिया अदा चाहता हूं। वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ शानदार बैटिंग हुई। मैं उनसे और ज्यादा सीखने के लिए एक्साइटिड हूं।’

New WAP

बता दें कि यशस्वी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उन्होंने 171 रनों की शानदार पारी के बदौलत कई रिकॉर्ड बनाए। वह डेब्यू टेस्ट मैच में विदेशी धरती पर एक पारी में सबसे जवया रन बनाने वाले इंडियन बन गए हैं। इससे पहले सौरव गांगुली के नाम यह रिकॉर्ड था। वहीं डेब्यू मुकाबले में 150 रनों का आंकड़ा छूने वाले यशस्वी तीसरे इंडियन बने हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन और रोहित शर्मा के नाम दर्ज हैं।

google news follow button