IND Vs WI : वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध पहला टेस्ट जीत काफी खुश हैं रोहित शर्मा, इन खिलाड़ियों की खूब तारीफ की

Follow Us
Share on

IND Vs WI : इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने एक पारी और 141 रनों के अंतर से हराया। टीम इंडिया की इस जीत में सभी खिलाड़ियों का भरपूर योगदान रहा। इस मुकाबले में डेब्यू करने वाले युवा यशस्वी जयासवाल ने शानदार 171 रनों की पारी खेल हर किसी का दिला जीता। उन्हें इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं इस शानदार जीत के बाद इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए।‌

New WAP

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच समाप्ति के बाद कई खिलाड़ियों की सराहना की। मैच जीतने के बाद इंडियन कैप्टन ने कहा कि, “देश के लिए हर एक रन महत्वपूर्ण है। गेंद के साथ जबरदस्त कोशिश थी। उन्हें 150 पर समेटने से हमारे लिए मैच बन गया था। हमें मालूम था कि बल्लेबाज़ी टफ होगी, रन बनाना मुश्किल था। हमें मालूम था कि हम सिर्फ एक दफा बैटिंग करना चाहते थे और लंबे समय तक बल्लेबाज़ी करना चाहते थे। 400 से ज्यादा रन बनाए और हमने शानदार गेंदबाजी की।”

यह भी पढ़ें : Ind vs WI : पिता ले जा रहे थे कावड़ तब हीरो बने यशस्वी जायसवाल, लगा दी रिकॉर्ड की झड़ी मिला खास ईनाम

यशस्वी को बताया IND Vs WI का हीरो

कप्तान रोहित ने डेब्यू टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने वाले युवा यशस्वी जयासवाल के बारे में कहा कि, “उसके पास प्रतिभा है, उसने पहले हमें दिखलाया है कि वह रेडी है। आया और सुझबुझ से बैटिंग की। हम जिस बारे में बात कर रहे थे कि, वह उसको याद दिलाने के लिए था कि ‘आप यही के हैं। आपने खूब मेहनत की है, यहां अपना समय बिताएं।

New WAP

जडेजा और अश्विन को लेकर भी कहा

इंडियन कैप्टन ने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और हरफनमौला रवींद्र जडेजा के बारे में कहा है कि, “रिजल्ट खुद बोलते हैं, वे कुछ वक्त से ऐसा प्रर्दशन कर रहे हैं। उन्हें कहने के लिए काफी कुछ नहीं है, यह उन्हें खुद के बारे में बताने को लेकर है। इस तरह की विकेट पर इन खिलाड़ियों का एक्सपीरियंस हमेशा शानदार होता है‌ अश्विन और जडेजा दोनों ही लाजवाब थे। विशेषकर अश्विन का इस तरह गेंदबाजी करना लाजवाब था। बताते चलें कि अश्विन ने इस मुकाबले में 12 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें : Yashasvi Jaiswal का शतक के बाद आक्रामक तेवर देख फैंस हैरान, कैरिबियाई खिलाड़ी को मैदान पर दे दी गाली

इंडियन कैप्टन ने आगे कहा है कि, “बेहतर शुरुआत करना अच्छा होता है, यह एक नया पहिया है। हम विकेट को लेकर अधिक चिंतित नहीं थे, हम यहां रिज्लट लेना चहाते थे। शानदार शुरुआत करना काफी ज़रूरी था। उस इस टारगेट को दूसरे मुकाबले में ले जाने से जुड़ा है। यहां कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अधिक टेस्ट क्रिकेट खेला ही नहीं है, लिहाजा अब केवल उन्हें मैदान पर लाने के संदर्भ में है।”


Share on