Yashasvi Jaiswal का शतक के बाद आक्रामक तेवर देख फैंस हैरान, कैरिबियाई खिलाड़ी को मैदान पर दे दी गाली

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Yashasvi Jaiswal abuse west indies player

Yashasvi Jaiswal : कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के शतक के बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी कर लिया है। डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल 143 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा 103 रन बनाकर चलते बने। दोनों ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की पाटर्नरशिप की‌।

New WAP

दोनों बल्लेबाजों ने अपनी शुरूआत सुस्त की थी लेकिन बाद में जमकर गेंदबाजों का क्लास लिया। रोहित शर्मा ने 103 रन की पारी में 10 चौके व 2 छक्के जड़े तो वहीं यशस्वी जायसवाल 350 गेंद पर नाबाद 143 रन बनाए हैं जिसमें 14 चौके शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : भारतीय टीम की रईसी देख उड़ जाएंगे होश, वेस्टइंडीज टीम की कमाई जितना पैसा ‘पानी पिलाने’ पर खर्च करता है BCCI

Yashasvi Jaiswal हुए खफा

एक तरफ जहां यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बैटिंग करते दौरान कुछ ऐसा किया है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। एक वीडियो में यशस्वी जायसवाल कैरिबियाई गेंदबाज को अपशब्द कहते हुए दिख रहे हैं।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aman Rawat (@amanrawat_real)

वीडियो में सुना सकते हैं यशस्वी कि कैरिबियाई खिलाड़ी की कोहली से कंप्लेन करते हैं और यह कह रहे हैं हैं कि, “हट न, आकर सामने ही खड़ा हो गया, जिसके बाद विराट कहते हैं कौन ये..फिर रिप्लाई आता है हां..”, इंटरनेट पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। फैन्स यशस्वी के इस आक्रमक रवैया को देखकर आश्चर्यचकित हैं।

यह भी पढ़ें : विदेश में छुट्टियां मना रहे दिनेश कार्तिक, दूसरी पत्नी और बच्चों संग कर रहे इंज्वॉय, देखिए तस्वीरें

बताते चलें कि यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया की ओर से डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले 17वें बल्लेबाज हैं। बात मैच की करें तो भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज पर 162 रनों की लीड बना ली है। टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 2 विकेट पर 312 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब तीसरे दिन इंडियन फैन्स यशस्वी ने डबल सेंचुरी और विराट से सैकड़ा की आशा कर रहे हैं। वेस्टइंडीज की पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई थी।

google news follow button