WTC Final: जानिए कौन है रिचर्ड केटलब्रॉ? जिनके डिसीजन पर मचा है बवाल

Follow Us
Share on

WTC final Shubman Gill controversial dismissal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अपने आखिरी राउंड में पहुंच गया है। बता दें कि, भारत को 444 रन का लक्ष्य मिला है और अब तक 4 दिन खत्म हो चुके हैं। मतलब भारत को जीतने के लिए 97 ओवर में 280 रनों की आवश्यकता है। फिलहाल भारत की तरफ से मैदान पर अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

New WAP

एक बार फिर दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा चेतेश्वर पुजारा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन इस दौरान शुभमन गिल के आउट होने पर काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। बता दें कि, शुभमन गिल स्कॉट बोलेंड की गेंदबाजी का सामना कर रहे थे। ऐसे में उनके बल्ले से कट लग कर गेंद सीधी कैमरून ग्रीन के हाथों में चली गई।

हालांकि जब रिप्लाई में इस कैच को देखा गया तो सरासर इसमें नजर आ रहा था कि गेंद ने पहले जमीन को छुआ था। लेकिन इसके बावजूद भी गिल को आउट करार दिया गया। इस डिसीजन के बाद से अंपायर को काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं। तो चलो आपको बताते हैं कि नॉट आउट होने पर भी गिल को आउट देने वाले अंपायर कौन हैं। दरअसल, गिल को out देने वाले अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ (Richard Kettleborough) है।

New WAP

जिनका रिकॉर्ड भारत के लिए बिल्कुल भी सही नहीं रहा है, जिन भी मैच में रिचर्ड ने भारत के सामने अंपायरिंग करी है उस मैच को भारतीय टीम हारी है। रिचर्ड के होते हुए भारत को 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका से सामने हार का सामना करना पड़ा। 2015 50 ओवर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया के हाथ हार का सामना करना पड़ा। 2016 T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज से हार भी शामिल हैं।


Share on