WTC Final: विदेशी धरती पर भारतीय टीम ने किया कुछ ऐसा, पूरी दुनिया कर रही है गर्व

Follow Us
Share on

WTC Final IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पहले ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रही है। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा हालांकि मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के चलते उस्मान ख्वाजा बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट रहे थे।

New WAP

लेकिन बाद में मैदान पर आए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने पारी को संभाला हेड 146 रनों पर खेल रहे हैं, तो वहीं स्मिथ 95 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम का स्कोर 3 विकेट पर 327 रन हो चुका है। बता दें कि पहली बार नहीं है इससे पहले 20 साल 2021 में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के साथ खेल चुकी लेकिन अभी तक इन इंडिया का सपना साकार नहीं हो पाया है।

पहले दिन भारतीय टीम अपने हाथों में काले कलर की पट्टी बांधे हुए मैदान पर उतरे यह नजारा साल 2021 में भी देखने को मिला था जब मिल्खा सिंह का निधन हो गया था तूने श्रद्धांजलि के तौर पर काली पट्टी बांधकर भारतीय टीम मैदान में उतरी थी। अब हाल ही में ओडिशा के बालासोर मैं भीषण ट्रेन हादसा हो गया था।

जिसमें हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए और 250 से ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी ऐसे में इन लोगों को श्रद्धांजलि देने के रूप में एक बार फिर भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी। बता दें कि इस नजारे ने पूरे देश को गर्व महसूस करवाया है। विदेशी धरती पर भारतीय टीम ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के लिए 1 मिनट का मौन रखा और पूरे दिन रात में काली पट्टी बातें मैच खेलते हुए नजर आए।

New WAP


Share on