Maruti Monthly Subscription Plan : अब मारुती की इस स्कीम से बिना लाखों रुपये दिए घर ले आये कार, आरटीओ और इंश्योरेंस की भी जरुरत नहीं

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Maruti Monthly Subscription Plan

Maruti Monthly Subscription Plan : मारुति सुजुकी ने 3 वर्ष पहले डोमेस्टिक मार्केट में सब्सक्राइब प्रोग्राम पेश किया था, जिसने कस्टमर्स को मंथली मेंबरशिप के आधार पर कार चलाने में समर्थ बनाया। पहले ऐसे फाइनेंस मॉडल या सब्सक्रिप्शन को पहले सिर्फ महंगी लग्जरी कार के लिए ही मार्केट में देखने को मिलते थे। मगर, अब ऐसा प्रतीत होता है कि इस तरह की योजना मारुति सुजुकी के लिए कारगर साबित हो गई।

New WAP

इस स्कीम के तहत किसी कार को उसकी एक्स शोरूम प्राइस पर इंश्योरेंस कराने, आरटीओ और खरीदने के बजाय, लोग अन्य किसी सर्विस की तरह मंथली मेंबर शिप लेकर अपनी पसंद की गाड़ी का मालिक बनने के लिए मारुति सुजुकी के साथ एक के समझौता कर सकता है। देश के 25 शहरों में मंथली मेंबरशिप प्लान उपलब्ध है और बीते एक वर्ष में इस में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है।

क्या है Maruti Monthly Subscription Plan?

मारुति सुजुकी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 22-23 में सब्सक्राइब प्रोग्राम में टोटल 292 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। बात इसके के मालिकाना हक की करे तो जो लोग सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत कंपनी की कोई कार चलाता है, उसे सिर्फ मंथली चार्ज देना पड़ता है। इसके साथ ही एक पैसा भी अधिक नहीं। ग्राहक को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसलिए कंपनी पहले साल का इंश्योरेंस, आरटीओ खर्च और फिर रेवेन्यू के साथ गाड़ी का रखरखाव और रोडसाइड अस्सिटेंस का ख्याल रखती है। समझौते के अनुसार 1 साल में ग्राहक कार को 10,000 किलोमीटर से 25,000 किलोमीटर से अधिक नहीं चला सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maruti Suzuki (@marutisuzukiofficial)

मारुति सुजुकी ग्राहकों को अपनी कारों की वृहद रेंज पर सब्सक्रिप्शन सर्विस की पेशकश कर रही है। जिसमें सेलेरियो, ब्रेज़ा एसयूवी, वैगनआर, अर्टिगा, स्विफ्ट और डिजायर शामिल हैं। नई पेश की गईं फ्रोंक्स, फ्लैगशिप इनविक्टो हाइब्रिड एमपीवी और ग्रैंड विटारा हाइब्रिड को सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत ले सकते हैं। वैगनआर हैचबैक के लिए मंथली चार्ज 12,783 रुपये प्रति महिने से लेकर हाइब्रिड इनविक्टो के 61,860 रुपये प्रति महीने तक है।

New WAP

यह भी पढ़ें : ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने खरीदी रतन टाटा की दमदार लग्जरी एसयूवी, जानें कीमत और खासियत

बता दें कि मौजूदा वक्त में मारुति सुजुकी की मंथली प्लान सर्विस का फायदा आप गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, चेन्नई, फरीदाबाद, जयपुर, गांधीनगर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, मेंगलोर, मैसूर, इंदौर, नवी मुंबई, कोलकाता, कोच्चि, मुंबई, पुणे, लुधियाना, चंडीगढ़, नागपुर, लखनऊ, हैदराबाद और विशाखापट्टनम आदि शहरों में ले सकते हैं।

google news follow button