Airtel Removed OTT : एयरटेल छोड़ जिओ की तरफ भागे लोग, 400 रुपए के कम के प्लान में नहीं बंद हुई सबसे पॉपुलर सर्विस

Follow Us
Share on

Airtel Removed OTT :यदि आप एयरटेल यूजर्स है तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है। भारतीय एयरटेल ने 399 रुपए के प्लान से डिजनी प्लस हॉटस्टार मोबाइल की फैसिलिटी हटा दी है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों या हफ्तों पहले तक ही इस प्रीपेड प्लान से रिचार्ज वाले यूजर्स बगैर किसी अतिरिक्त चार्ज के डिजनी प्लस हॉटस्टार का लाभ ले रहे थे। मगर, अब कंपनी ने इस प्लान के साथ इस फैसिलिटी को हटा दिया है। अब कंपनी तीन प्लान के साथ Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन दे रही है।

New WAP

इन प्लान में से Airtel Removed OTT

बता दें कि एयरटेल का 399 रूपए का प्लान अब डिजनी प्लस हॉटस्टार के साथ नहीं आ रहा है। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3 जीबी इंटरनेट, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 मैसेज रोजाना एवं 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को एयरटेल के द्वारा अनलिमिटेड 5gb इंटरनेट मिलता है। इसमें मुफ्त हेलोट्यून्स, एक्सस्ट्रीम प्ले, विंक म्यूजिक और अपोलो 2417 सर्कल का लाभ है।

यह भी पढ़ें : लॉन्च हुआ Jio ब्रॉडबैंड से भी सस्ता और तेज 400mbps का हाई स्पीड इंटरनेट, 592 रुपये में 12 OTT और 550 TV चैनल मुफ्त

Airtel का 499 प्लान

वहीं, 28 दिनों की वैलिडिटी वाले 499 रूपए के प्लान में ग्राहकों को रोजाना 100 मैसेज, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 3gb इंटरनेट, एयरटेल एक्सट्रीम प्ले और 3 माह के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें मुफ्त हेलोट्यून्स, एक्सस्ट्रीम प्ले, विंक म्यूजिक और अपोलो 2417 सर्कल का फायदा शामिल है।

New WAP

Airtel का 839 प्लान

यूजर्स को 839 रुपए वाले प्लान में 84 दिनों तक 2GB रोजाना इंटरनेट, 100 s.m.s. रोजाना और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड 5जीबी इंटरनेट मिलता है। ग्राहकों को 3 महीने के लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार और रिवार्ड्समिनी का सब्सक्रिप्शन मिलता है। अपोलो 2417 सर्कल और मुफ़्त हेलोट्यून्स की फैसिलिटी मिलती है।

यह भी पढ़ें : Jio-Airtel की हालत ख़राब Vi ने लॉन्च किया सस्ता फैमिली प्लान, एक रिचार्ज में दो लोगों का होगा सारा काम…

Airtel का 3359 प्लान

यूजर्स को 3359 रुपए के प्लान में रोजाना 2.5 जीबी इंटरनेट, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 मैसेज रोजाना एवं 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है। इसमें डिजनी प्लस हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मिलता है और यूजर्स को विंक म्यूजिक, अपोलो 2417 सर्कल और मुफ्त हेलोट्यून्स के साथ अनलिमिटेड 5जी इंटरनेट मिलता है।


Share on