Neeraj Chopra Car : ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने खरीदी रतन टाटा की दमदार लग्जरी एसयूवी, जानें कीमत और खासियत

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Neeraj Chopra Car

Neeraj Chopra Car : ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा ने नई कार खरीदी है। उन्होंने अपने कार कलेक्शन में नई रेंज रोवर वेलार एसयूवी को शुमार कर लिया है। हाल ही में चैंपियन नीरज चोपड़ा ने वेलार एसयूवी खरीदी है जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। नीरज चोपड़ा को हरियाणा स्थित लैंड रोवर शोरूम के नजदीक सेंटोरिनी ब्लैक मेटैलिक एक्सटीरिय रंग वाली न्यू वेलार के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए देखा गया।

New WAP

बता दें कि चोपड़ा ने जिस वेरिएंट को खरीदा है वह रेंज रोवर का आउटगोइंग वर्जन है, जिसे बहुत जल्द नया फेसलिफ्ट वर्जन पेश होने वाला है। नई रेंज रोवर वेलार के इस वर्ष त्योहारी मौसम से पहले ही भारतीय सड़कों पर उतरने की संभावना है।

रेंज रोवर वेलार इंजन कैपिसिटी

रेंज रोवर इंडिया में सार्वाधिक बिकने वाली लैंड रोवर कार में से एक है। इसे डीजल और पेट्रोल दोनों वर्जन में लांच किया गया है। कार में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट दिया गया है जो 247 bhp की कैपिसिटी और 365 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 201 bhp का पावर एवं 430 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। दोनों ही इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से कनेक्ट हैं।

यह भी पढ़ें : इतिहास रचने के बाद छुट्टियां मनाने स्विट्जरलैंड नदी और पहाड़ों के बीच पहुंचे गोल्डन बॉय Neeraj Chopra, देखें वीडियो

New WAP

गाड़ियों के शौकीन चोपड़ा

बता दें कि नीरज चोपड़ा तब लोकप्रिय हुए जब उन्होंने जापान के टोक्यो में 2020 ओलंपिक प्रतियोगिता में पुरुषों की भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता था। उनकी सफलता को महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी XUV700 का एक खास एडिशन बतौर गिफ्ट में दिया था। नीरज को मोटरसाइकिल का भी विशेष शौक है और उनके प्रोटोफोलियो में कई दोपहिया गाड हैं। इनमें बजाज पल्सर 200F से लेकर हार्ले डेविडसन 1200 रोडस्टर तक शामिल हैं।

रेंज रोवर वेलार कलर और लुक

इस एसयूवी को नए ग्रिल अप-फ्रंट से अपडेट किया गया है। इसमें नया डायनामिक बेंड लाइटिंग और पिक्सेल एलईडी हेडलाइट्स शामिल किए गए हैं। कंपनी ने दो नए कलर विकल्प शामिल किए हैं। इंटीरियर हेतु कैरवे रंगों और डीप गार्नेट के साथ प्रीमियम मेटैलिक जेडर ग्रे कलर और मेटैलिक वैरेसिन ब्लू है।

यह भी पढ़ें : हॉलीवुड फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं गोल्डबॉय Neeraj Chopra, टीजर में दिखा फौलादी अंदाज

रेंज रोवर वेलार की खूबियां

इस एसयूवी में इंफोटेनमेंट हेतु एक 11.4-इंच यूनिट दिया गया है जो कर्व है। वेलार में नॉइज कैंसिलेशन की फैसिलिटी है, जो इसकी लग्जरी में बढ़ोतरी करता है। यह बाहरी शोरगुल को कम करता है एवं केबिन को शांत बनाता है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और वायरलेस एपल कारप्ले के अलावा एक वायरलेस चार्जर दिया गया है। एसयूवी में एयर फिकेशन की सुविधा मिलती है जो पीएम 2.5 फिलट्रेशन के अलावा CO2 प्रबंध के साथ आती है।

google news follow button