Wi Fi Router Warning : क्या आपके घर में भी लगा है इस कंपनी का वाई-फाई तो हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी की चेतावनी

Follow Us
Share on

Wi Fi Router Warning : आज के समय में सबके लिए वाई-फाई जरूरी हो गया है। चाहे ऑफिस का काम हो या फिर पढ़ाई करना हर काम के लिए वाई-फाई की जरूरत पड़ती है। हालांकि अब साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In के द्वारा वाई-फाई राउटर्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए चेतावनी जारी किया गया हैं। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने घरों और दफ्तर में इस्तेमाल होने वाले वाई-फाई रूटर के फॉर्म वेयर में कई तरह की खामियां पाई है जिसकी वजह से यूजर्स को भारी नुकसान हो सकता है।

New WAP

Wi Fi Router Warning

वाई-फाई रूटर का इस्तेमाल करने के लिए एजेंसी ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। आप अगर अपने घर या दफ्तर में इस कंपनी का वाई-फाई रूटर इस्तेमाल करते हैं तो आपका फॉर्म वेयर अपडेट होना जरूरी है। CERT-In नें Digisol कंपनी ने वाई-फाई रूटर की खामियां बताई है और कहां है कि इसके वजह से यूजर्स का निजी डेटा चोरी हो सकता है। तो आईए जानते हैं इन खामियों के बारे में…

CVE-2024-2257

CERT-In के द्वारा वाई-फाई रूटर के पासवर्ड पॉलिसी को लेकर कई तरह की खामी पाई गई है। एजेंसी ने एडवाइजरी में कहा कि हैकर्स फिजिकल एक्सेस के जरिए पासवर्ड क्रिएट करके आपके राउटर का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे साइबर क्राइम हो सकता है।

CVE-2024-4231

हैकर्स इस वाई-फाई रूटर के फिजिकल एक्सेस के साथ-साथ URT पिन को भी एक्सेस कर सकते हैं और हैकर URT पिन का एक्सेस भी कर सकते हैं। एडवाइजरी के अनुसार हैकर्स URT पी की पहचान करके राउटर के कमजोर सिस्टम रूट सेल तक पहुंचकर इसको हैक कर सकते हैं और संवेदनशील जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

New WAP

CVE-2024-4232

इस वाई-फाई रूटर में तीसरी सबसे बड़ी गड़बड़ी है कि पासवर्ड की स्टोरिंग में फ्रिक्शन की कमी है। बिना इंक्रिप्शन के हैकर इसके सिस्टम को चंद सेकंड में हैक कर सकते हैं और डाटा एक्सेस कर सकते हैं।

Also Read : क्या 5 साल पुराना फोन बंद करने वाली है सरकार! जानिए क्या है सरकार की नई पॉलिसी की पूरी सच्चाई

DIGITAL ROUTER DG-GR1321 के हार्डवेयर वर्जन 3.7L और फर्मवेयर वर्जन V3.2.02 में यह कमी पाई गई और यूजर्स को इस राउटर के लेटेस्ट फर्मवेयर को तुरंत डाउनलोड करके अपडेट करना होगा। यूजर्स इस राउटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके फार्मर को अपडेट कर सकते हैं। CERT-In के द्वारा Apple iTunes और Google Chrome के लिए चेतावनी जारी किया गया है।


Share on