Shikhar Dhawan Viral Video : बल्लेबाजी को छोड़ सोशल मीडिया पर दिखा शिखर धवन का जलवा, ‘ना रेडी’ गाने पर डांस वायरल

Follow Us
Share on

Shikhar Dhawan Viral Video : टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज शिखर धवन इंटरनेट पर खूब सक्रिय रहते हैं। शिखर धवन सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशंसकों को इंटरटेन करते रहते हैं। इन दिनों कोई ना कोई वीडियो धवन शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने अभिनेता विजय की अपकमिंग मूवी ‘लियो’ के ‘ना रेडी’ गाने पर डांस करते हुए नजर आए। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

New WAP

बता दें कि मूवी लिया के सॉन्ग ना रेडी पिछले महीने के लास्ट में रिलीज़ हुआ था‌। रिलीज़ होने के बाद से ही गाना खूब हिट हो गया था। यूट्यूब पर इस गाने को अब तक करोड़ों लोग सुन चुके हैं‌। सोशल मीडिया यूजर्स गाने जमकर खूब रील्स वीडियो बना रहे है। शिखर धवन ने भी इस गाने पर रील बनाकर वीडियो शेयर किया है। एक्टर विजय की मूवी लियो के निर्देशक लोकेश कनगराज है।

यह भी पढ़ें : 14 किमी पैदल चल मातारानी वैष्णोदेवी के दर्शन करने पहुंचे शिखर धवन, माता से मांगी थी यह मन्नत

इन खिलाड़ियों ने दिया रिएक्शन

धवन की इस मजेदार वीडियो पर कई क्रिकेटर्स ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त किए। इसमें यजुवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और कई खिलाड़ी शामिल हैं। दिनेश कार्तिक ने कमेंट में लिखा है कि हां अच्छा है, फेस का एक्सप्रेशन और भी शानदार। यूजी ने लिखा है कि क्या बर्थडे गिफ्ट है भैया। वहीं, इरफान पठान ने मजाकिया अंदाज में हंसने वाला इमोजी रिएक्ट किया है।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

लंबे वक्त से टीम से बाहर

धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला दिसंबर 2022, में बांग्लादेश के विरुद्ध एकदिवसीय मैच में खेला था। वहीं, आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ जुलाई, 2021 में खेला था।

यह भी पढ़ें : क्या 9 साल बाद अलग हो गए हैं शिखर धवन और आयशा मुखर्जी? जाने वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई

बताते चलें कि धवन टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं। उन्होंने 134 टेस्ट, 167 एकदिवसीय और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 40.61 की औसत से 2315, एक दिवसीय मैचों में 44.11 की एवरेज से 6793 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 27.92 की एवरेज से 1759 रन बनाए हैं।


Share on