14 किमी पैदल चल मातारानी वैष्णोदेवी के दर्शन करने पहुंचे शिखर धवन, माता से मांगी थी यह मन्नत

Follow Us
Share on

शिखर धवन इंडियन क्रिकेट टीम के एक शानदार बैट्समैन है और अभी कुछ ही वक्त पहले वो मां वैष्णो देवी की यात्रा पर गए जहा वो अपनी पूरी फैमिली के साथ आए हुए थे। इस बीच शिखर ने कितने ही फोटोज सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए है। साथ ही ये भी लिखा की माता की पैदल यात्रा करना उनके लिए बहुत अच्छा रहा। बोले बचपन में उनके पिताजी के साथ वो यहां माता के दर्शन के लिए आया करते थे, और अब इस बार वो उनके पिता को दर्शन करवाने लाए  है तो उन्हें बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है।

New WAP

shikhar dhawan

ये सब बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी इस यात्रा में उन्हें बहुत मजा आया और जैसा कि वो बचपन में किया करते थे ठीक वैसे ही उन्होंने इस यात्रा में गन्ने के रस और मैगी का भी स्वाद चखा। सारी पुरानी यादें फिरसे ताज़ी हो गई। उनका ये अनुभव बेहद ही खास रहा। आपकी जानकारी के लिए बतादें की जब श्रीलंका में वाइट बॉल सीरीज धवन ने खेली थी उसके बाद से वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे है।

shikhar dhawan 1

New WAP

अब इन सबके बाद शिखर धवन जल्दी ही दुबई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे फेस में शामिल होने के लिए वहा जाने वाले है। साल 2021 के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी शिखर धवन ही थे। धवन ने अपने नाम पर 8 मैचों के अंदर 380 रन औसतन दर्ज करवाए है तो इसके साथ ही उनकी टीम ने 8 में से 6 मैचों में अपनी जीत दर्ज करवाई है जिसके बाद उनकी टीम 12 प्वाइंट लेते हुए टेबल में टॉपर बनी हुई है।

shikhar dhawan 2

शिखर धवन उनके फैंस के बीच गब्बर के नाम से भी जाने जाते है। वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान के कई फोटोज धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए है। इन फोटोज को 6 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। उनके साथी क्रिकेटर्स भी उनके इस पोस्ट पर कॉमेंट्स कर रहे है। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने भी उनके पोस्ट पर जय माता दी कमेंट किया है।


Share on