Rekha Wears Sindoor : जब राष्ट्रपति ने रेखा के सिंदूर को लेकर उठाया सवाल, जवाब जानकर हैरान रह गई पूरी दुनिया

Follow Us
Share on

Rekha Wears Sindoor : जब भी ट्रेडिशनल या फिर कोई भी स्टाइल की बात आती है तो रेखा का नाम जरुर लिया जाता है। रेखा 69 साल की हो गई है और आज भी वह बेहद खूबसूरत दिखती है। रेखा की गिनती बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में होती है और एक समय था जब देखा सबसे ज्यादा फीस लेती थी।

New WAP

उसे समय फिल्मों के लिए सिर्फ फैक्ट्री नहीं बल्कि डायरेक्टर प्रोड्यूसर भी रेखा के घर के आगे खड़े रहते थे। रेखा का जन्म भानु रेखा गणेशन के रूप में हुआ और बेहद कम उम्र में ही वह शोबिज में काम करना शुरू कर दी थी।

आखिर क्यों Rekha Wears Sindoor

उनका जन्म अभिनेता जेमिनी गणेशन और पुष्पवली की बेटी के रूप में हुआ था। उन्होंने 1958 में तेलुगु फिल्म और 1966 में रंगुला रत्नम में काम किया और यहां पर उन्होंने बाल कलाकार के रूप में काम किया।

रेखा ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वह अपने करियर में लुक्स और अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने में कभी भी पीछे नहीं हटती थी। 70 80 के दशक में कई वजह से रेखा के नाम के चर्चे होते रहे।

New WAP

उसे समय सनसनीखेज खबरों में से एक खबर थे की रेखा ऋषि कपूर की शादी में सिंदूर लगाकर पहुंच गई। हालांकि बाद में उन्होंने मीडिया से कहा कि वह सूट के दौरान सिंदूर उतरना भूल गई थी।

1982 में राष्ट्रीय पुरस्कार के दौरान उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। इस कार्यक्रम के दौरान भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने उनसे सिंदूर लोग के बारे में पूछा और पूछा कि आप सिंदूर क्यों लगाते हैं।

यह भी पढ़ें : अनुष्का शेट्टी और प्रभास की हो गई है शादी? दोनों की बेटी के साथ वायरल हुई तस्वीर, जाने सच्चाई

सिंदूर लोक के बारे में बताते हुए रेखा ने कहा कि वह लोगों की प्रतिक्रियाओं से चिंतित नहीं थी मुझे लगता है कि यह मुझ पर अच्छा लगता है इसलिए मैं सिंदूर लगाती हूं।


Share on