Glenn Maxwell के घर गुंजी किलकारियां, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म, बेहद खास है क्रिकेटर के बेटे का नाम

Photo of author

By Jyoti Mishra

Glenn Maxwell Became Father

Glenn Maxwell Became Father : क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल के घर खुशियां आई है। जी हां ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्रंथि मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन ने बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने बच्चों का नाम भी रख दिया है जी हां उनके बच्चे का नाम लोगन मावेरिक मैक्सवेल है। कुछ समय पहले वनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था कि सितंबर में वह अपने पहले बच्चे के मां-बाप बनने वाले हैं।

New WAP

एक कार्यक्रम में विनी से मिले थे Glenn Maxwell

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के ठीक पहले मैक्सवेल काफी खुश होंगे क्योंकि वह पिता बन गए हैं और उन्हें इस बात की खुशी होगी की वनडे सीरीज के लिए भारत रवाना होने से पहले वह अपने नन्हे बच्चे और पत्नी के साथ समय बिता सकेंगे। कुछ समय पहले इशांत शर्मा ने घोषणा किया था कि वह भी पिता बनने वाले हैं।

बता दे कि बिग बैश लीग टीम मेलबर्न स्टार्स के द्वारा आयोजित की जाती है और यहां पर एक कार्यक्रम के दौरान वह वनी से मिले थे। साल 2017 में विनी ने पहली बार ग्लेन मैक्सवेल के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर किया था जिसके बाद दोनों के डेटिंग की खबरें आई थी।

यह भी पढ़ें : भारत से मिली हार ने तोड़ी पाकिस्तान की फाइनल की उम्मीद, जानिए Pak vs SL में से कौन पहुंचेगा फाइनल में

New WAP

जानिए कौन है भारत की विनी रमन

मेलबर्न में मार्च 1993 में विनी रमन का जन्म हुआ था और उन्होंने मेडिकल साइंस में पढ़ाई किया है। वह पैसे से एक फार्मासिस्ट है और उन्होंने तमिल और ईसाई रीति रिवाज से मैक्सवेल से शादी किया था।

google news follow button