Gold Silver Price : सोने चांदी की कीमत में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी, 59000 के पार पहुंचा सोना, चांदी में भी आया बड़ा उछाल

Photo of author

By Jyoti Mishra

Gold Silver Price

Gold Silver Price : इस सप्ताह सोने चांदी के कीमतों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई है वहीं चांदी के भाव भी ₹72000 के पार पहुंच चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की कीमतों में हिज़ाफा देखने को मिल रहा है।

New WAP

Gold Silver Price आया में बड़ा उछाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 278 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 71260 रुपए के भाव पर खुला है। बता दे कि यह कॉन्ट्रैक्ट 1150 रुपए की तेजी के साथ 72461 रुपए के भाव पर आज कारोबार कर रहा है।

MCX पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 86 रुपए के तेजी के साथ 58674 रुपए के भाव पर आज खुला है। सूत्रों के अनुसार यह कॉन्ट्रेक्ट 252 रुपए की तेजी के साथ 58840 रुपए के भाव पर आज कारोबार कर रहा है। इस समय सोना 58841 के भाव को छू लिया है। मई के महीने में सोने का वायदा भाव 61845 रुपए प्रति ग्राम के भाव को छू लिया था।

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, जानिए सिर्फ किन 75 लाख महिलाओं को फ्री में मिलेगा सिलेंडर

New WAP

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के रेट में हुई बड़ी बढ़ोतरी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के रेट में तेजी देखने को मिल रही है। comex पर सोने की कीमत 1932.40 प्रति औन्स के भाव से खुला है। पिछले क्लोजिंग प्राइस 1916.50 देखने को मिला था। comex पर चांदी का वायदा भाव 22.79 के भाव पर खुला था जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 22.73 था। सूत्रों की माने तो लिखे जाने के समय तक यह 0.15 डॉलर की तेजी के साथ 22.89 प्रति अंश के भाव पर कार्य कर रहा था।

google news follow button